अपडेटेड 21 June 2024 at 16:09 IST

महाराष्ट्र के सोलापुर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में शुक्रवार को पटाखा बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया।

Follow :  
×

Share


पटाखा फैक्टरी में विस्फोट | Image: ANI

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में शुक्रवार को पटाखा बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मुंबई से करीब 370 किलोमीटर दूर बार्शी तालुका के घारी गांव स्थित फैक्टरी में पूर्वाह्न 10 बजे हुई।

उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम के कारण फैक्टरी बंद थी, इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद बार्शी थाने के अधिकारी और स्थानीय अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।

उन्होंने बताया, ''पटाखे बनाने के लिए जरूरी कच्चा सामान दो कमरों में रखा हुआ था, जिसमें आग लगने के बाद विस्फोट हो गया।'' अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी बंद होने के कारण पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने तलाशी ली, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकल विभाग के अलावा बम खोज एवं निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) की एक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 'पापा बोले-पेपर की सेटिंग हो गई है', NEET कांड में छात्र का कबूलनामा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 June 2024 at 16:09 IST