अपडेटेड 29 April 2025 at 23:04 IST
पहलगाम हमले के बाद भी पर्यटकों का जोश हाई, परिवार के साथ पहुंच रहे कश्मीर, बोले- सेना के होते हुए हमें कोई डर नहीं
पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घूमने आई एक पर्यटक ने कहा, यहां आने से पहले मैं डरी हुई थी, लेकिन यहां आने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश पाकिस्तान से बदले की मांग कर रहा है। पीएम मोदी ने अपने आवास पर हाईलेवल बैठकें की हैं। प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट देते हुए कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब मिलेगा और जवाब कैसा हो, कब हो ये सेना तय करेंगी।
पहलगाम में कायराना हमले के अंजाम देने के बाद आतंकी सोच रहे होंगे कि भारत के लोग कश्मीर घूमने नहीं जाएंगे, आतंक के आगे भारतीय झुक जाएंगे या आतंक के डर से वो कश्मीर की खूबसूरती को निहारने नहीं जाएंगे। लेकिन भारतीय पर्यटकों ने आतंकियों के गाल पर तमाचा जड़ते न केवल कश्मीर जा रहे हैं बल्कि पहलगाम भी जा रहा हैं जहां 22 अप्रैल को आतंकियों ने खूनी खेल खेला था।
सेना के होते हुए हमें कोई डर नहीं- पर्यटक
पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घूमने आई एक पर्यटक ने कहा, यहां आने से पहले मैं डरी हुई थी, लेकिन यहां आने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है। एक अन्य पर्यटक ने कहा कि यहां सुरक्षित महसूस हो रहा है, सुरक्षा भी है। हर जगह मिलिट्री के लोग हैं, बहुत अच्छा लग रहा है। हां, कुछ टूरिस्ट स्पॉट जरूर बंद हैं। हमने यहां खूब एन्जॉय किया। लोगों को यहां आना चाहिए। हमें यहां कोई डर नहीं है।
पहलगाम आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने पर्यटकों को उनका धर्म पूछ-पूछ कर गोली मारी। इस आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है वहीं पूरी दुनिया ने इस कायराना हमले की निंदा की है और आतंक के साथ निर्णायक लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने का भरोसा दिया है।
इसे भी पढ़ें: 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां; जानिए कब खुलेंगे बाबा केदार-भगवान बद्री विशाल के कपाट
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 23:04 IST