अपडेटेड 30 August 2025 at 20:02 IST

अब ऑनलाइन पोर्टल का झंझट खत्म! UPI और ATM से निकलेगा PF का पैसा, कई बड़े बदलाव के साथ जल्द लॉन्च होगा EPFO 3.0

EPFO 3.0 : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है।

Follow :  
×

Share


EPFO 3.0 जल्द लॉन्च होगा | Image: R Business

EPFO 3.0 : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सदस्य अपने भविष्य निधि खाते से UPI और ATM के जरिए पैसे निकाल सकेंगे। यह सुविधा सदस्य के लिए अपने पैसे जल्दी और आसानी से निकालने में मदद करेगी।

ये मुख्य सुविधाएं मिलेंगी

UPI और ATM निकासी: सदस्य अपने भविष्य निधि खाते से UPI और ATM के जरिए पैसे निकाल सकेंगे।
ऑनलाइन दावा और सुधार: सदस्य ऑनलाइन दावा और सुधार कर सकेंगे, जिससे दफ्तरों के चक्कर और लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा।
मृत्यु दावों का निपटान: नॉमिनी को नाबालिगों के मामले में अभिभावक सर्टिफिकेट पेश करने की आवश्यकता नहीं होगी।
मोबाइल-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म: सदस्य अपनी सुविधानुसार कहीं भी जमा राशि, खाते की शेष राशि और दावों की जांच कर सकेंगे।

इस प्रक्रिया से क्या फायदे होंगे

  • जल्दी और आसानी से निकासी: सदस्य अपने पैसे जल्दी और आसानी से निकाल सकेंगे।
  • कम कागजी कार्रवाई: ऑनलाइन दावा और सुधार से कागजी कार्रवाई कम होगी।
  • बेहतर ग्राहक सेवा: मोबाइल-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म से सदस्य अपनी सुविधानुसार अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

EPFO 3.0 का लॉन्च सदस्य के लिए एक बड़ा बदलाव होगा। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सदस्य अपने भविष्य निधि खाते से आसानी से पैसे निकाल सकेंगे और ऑनलाइन दावा और सुधार कर सकेंगे। यह सुविधा सदस्य के लिए अपने पैसे जल्दी और आसानी से निकालने में मदद करेगी। 

EPFO 3.0 कब होगा शुरू ?

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) जल्‍द ही कुछ बड़े बदलाव करने जा रहा है। पीएम इकोनॉमी एडवाइजर काउंसिल के सदस्‍य इकोनॉमिस्‍ट संजीव सान्‍याल ने EPFO में बड़े बदलाव होने का संकेत दिया है। उन्‍होंने कहा कि EPFO के काम में रुकावटों को दूर करने का एक बड़ा प्रयास चल रहा है। इसके शुरू होने और सिस्‍टम के स्थिर होने के बाद फीडबैक का इंतजार रहेगा। 

जैसे-जैसे योजना लागू होने की तारीख नजदीक आ रही है। उम्‍मीदें बढ़ रही हैं कि EPFO 3.0 लंबे समय से लंबित सुधार जाएगा, जिससे सिस्‍टम न सिर्फ ज्‍यादा कुशल बनेगी, बल्कि डिजिटल फर्स्‍ट भारत की जरूरतों के अनुरूप भी बनेगी।  इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी तय नहीं है। तकनीकी परीक्षण पूरा होने के बाद EPFO इसकी आधिकारिक घोषणा करेगा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में चलेगी 3 कोच वाली छोटी मेट्रो ट्रेन, 7 स्टेशनों से गुजरेगी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 August 2025 at 20:01 IST