अपडेटेड 16 July 2024 at 22:44 IST

Dibrugarh में अचानक चलती ट्रेन से अलग हो गया इंजन, मची अफरातफरी

Dibrugarh: डिब्रूगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चलती ट्रेन से इंजन अलग हो जाने से अफरातफरी मच गई।

Follow :  
×

Share


Dibrugarh में अचानक चलती ट्रेन से अलग हो गया इंजन | Image: Republic

Dibrugarh: डिब्रूगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चलती ट्रेन से इंजन अलग हो जाने के बाद अफरातफरी मच गई। 

बताया जा रहा है कि डिब्रूगढ़ में चलती ट्रेन का इंजन अलग हो जाने के बाद सैकड़ों रेल यात्री बड़े खतरे से बाल-बाल बच गए हैं।

टला बड़ा हादसा

यह घटना डिब्रूगढ़ के चौलखोवा में घटी। 15960 कामरूप एक्सप्रेस का इंजन और डिब्बे अलग हो गए थे। इंजन डिब्बों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ गया था। बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में ये घटना घटी, वो स्लो मूविंग एरिया है। ऐसे में ट्रेन खुद आगे जाकर रुक गई। अगर ऐसा न होता और ट्रेन स्पीड में रहती, तो सैकड़ों यात्रियों की मौत हो सकती थी।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे ने देश को दहला दिया था। आपको बता दें कि असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह के बीच चलने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी, तभी उत्तर बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के करीब स्थित रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी थी। 

अब तक कई रेल हादसों ने दहलाया

इससे पहले इसी साल फरवरी में दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के पास एक मालगाड़ी कि डिब्बे बेपटरी हो गए थे। मालगाड़ी लोहे की चादरों के बड़े रोल लेकर मुंबई से चंडीगढ़ जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। इस घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान चली गई थी, जो पटरी के आसपास कूड़ा बीनता था।

इससे पहले 29 अक्टूबर 2023 को विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रायगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच एक भयानक ट्रेन टक्कर हुई थी। इससे आंध्र प्रदेश के अलामंदा और कंटकपल्ले शहरों के बीच तबाही का मंजर देखने को मिला। दुखद घटना में 14 लोगों की जान चली गई थी।

2 जून 2023 को कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी। यहां तीन ट्रेनें आपस में भिड़ी थीं। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर हुई थी। दुर्घटना में 296 लोगों की जान गई थी, जबकि एक हजार के आसपास लोग घायल हुए थे।

ये भी पढ़ेंः J&K में 32 महीनों में 10 हमले, 48 मौतें... देश में पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा; पूरी टाइमलाइन

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 22:14 IST