अपडेटेड 10 April 2025 at 08:55 IST

Jammu-Kashmir: अमित शाह के Zero Terror Plan के आदेश के बाद एक्शन में सुरक्षाबल, दो जगहों पर मुठभेड़ जारी; कई आतंकी घिरे

जम्मू क्षेत्र में दो अलग-अलग क्षेत्र में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है। दोनों जगहों पर एनकाउंटर का आज दूसरा दिन है। इस दौरान कई आतंकी घिर गए है।

Follow :  
×

Share


जम्मू कश्मीर में एक्शन में सुरक्षाबल | Image: ANI, Representative

Jammu Kashmir News: गृह मंत्री अमित शाह के बाद जम्मू-कश्मीर से आतंक का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल एक्शन में हैं। जम्मू क्षेत्र में दो अलग-अलग क्षेत्र में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है। दोनों जगहों पर एनकाउंटर का आज दूसरा दिन है। इस दौरान कई आतंकियों के घिरे होने की आशंका है।

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह 3 दिनों के जम्मू कश्मीर दौरे पर थे। इस दौरान वहां उन्होंने सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने और पूर्ण शांति बहाल करने की बात कही।

किश्तवाड़ में घिरे 2-3 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है। किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की। तलाशी अभियान के दौरान छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर भारी गोलीबारी शुरू की। इसके साथ ही वहां एनकाउंटर शुरू हो गया। इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी है।

उधमपुर में भी मुठभेड़ दूसरे दिन जारी

किश्तवाड़ से पहले उधरमपुर जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भी मुठभेड़ दूसरे दिन जारी है। यहां भी दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका है। एनकाउंटर की जानकारी देते हुए उधमपुर पुलिस ने एक्स पर बताया था, “खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान उधमपुर के रामनगर थाना क्षेत्र के जोफर गांव में आतंकवादियों ने जवाबी फायरिंग दी और फिर एनकाउंटर शुरू हो गया।” पुलिस ने बताया कि दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। गोलीबारी जारी है।

अमित शाह ने बैठक में दिए थे ये निर्देश

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान मंगलवार (8 अप्रैल) को श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक में उन्होंने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति स्थापित करने और आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। अमित शाह ने आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं, घुसपैठ और आतंकवादी संगठनों में युवाओं की भर्ती में आई कमी के लिए सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराया।

अमित शाह ने कहा कि एरिया डोमिनेशन प्लान और जीरो टेरर प्लान को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जाए। सभी एजेंसियों को समन्वित तरीके से काम करना जारी रखना चाहिए जिससे केंद्र शासित प्रदेश में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद मिले लाभ को बरकरार रखा जा सके और ‘आतंक मुक्त जम्मू-कश्मीर’ का लक्ष्य जल्द से जल्द हासिल किया जा सके। 

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा आज पहुंचेगा दिल्ली, NIA कोर्ट में पेशी के बाद तिहाड़ जेल होगा शिफ्ट


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 08:54 IST