अपडेटेड 10 July 2024 at 21:53 IST

Jammu Kashmir Breaking: उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

उधमपुर में बसंतगढ़ के ऊपरी इलाके की पुलिस चौकी में तैनात जवान ने एक संदिग्ध गतिविधि के बाद फायरिंग की जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

Follow :  
×

Share


जम्मू के उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ | Image: PTI/file

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सेना ने पूरे इलाके में आतंकियों पर नकेल कस रखी है और पूरे कश्मीर में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। उधमपुर में एक बार फिर सेना के जवान और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई है। उधमपुर में बसंतगढ़ के ऊपरी इलाके की पुलिस चौकी में तैनात जवान ने एक संदिग्ध गतिविधि के बाद फायरिंग की जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। 

अभी कठुआ में आतंकवादियों ने अपनी कायराना हरकत को दोहराते धुंध का फायदा उठाकर सेना के जत्थे पर हमला कर दिया था। इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। आपको बता दें कि उधमपुर भी कठुआ के पास का इलाका है जहां पर पुलिस के जवानों से एक बार फिर आतंकियों की गोलीबारी हो रही है।


मंगलवार (9 जुलाई) की शाम को डोडा जिले में मुठभेड़

इसके पहले मंगलवार की शाम को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। डोडा के सेजन जंगलों भाग कर शरण ले रहे आतंकवादियों की भनक सेना के जवानों को लगी और जवानों ने वहां पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस तलाशी अभियान में सेना, पुलिस और CRPF एक साथ सर्च ऑपरेशन पर उतरी हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सेजन जंगल एक ओर से किश्तवाड़ जिले और दूसरी तरफ अनंतनाग जिलों की सीमा से लगा हुआ है। सिक्योरिटी फोर्सेज का मानना है कि इस इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं।

सोमवार (8 जुलाई) को कठुआ में आतंकियों का कायराना हमला  

सोमवार की शाम को आतंकियों ने अपनी कायराना हरकत को दोहराते हुए जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बदनोटा गांव के पास सेना के काफिले पर हमला बोला। आतंकियों ने मचेड़ी-किंदली-मल्हार पहाड़ी रास्ते से सेना के दो वाहनों पर ग्रेनेड फेंके और गोलीबारी की जिसके बाद ऑर्मी ने इनका मुंहतोड़ जवाब दिया। 

यह भी पढ़ेंः 3 महीने पहले गूंजी थी किलकारियां, वहां शहीद की उठी अर्थी
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 21:30 IST