अपडेटेड 19 April 2025 at 15:39 IST

भारत आने के लिए उत्सुक टेस्ला के CEO एलन मस्क, की PM मोदी से फोन पर बात; जानिए क्या-क्या चर्चा हुई

एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हूं।

Follow :  
×

Share


PM Narendra Modi-Elon Musk | Image: PTI

Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क भारत आने को लेकर उत्सुक हैं। एलन मस्क ने अपनी ये खुशी खुद साझा की है। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि वो इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हैं। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इसके अगले दिन मस्क ने भारत दौरे की जानकारी दी है।

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट किया, जिसमें अमेरिकी अरबपति ने लिखा- 'पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हूं।'

PM मोदी ने बताया, किन मुद्दों पर बात हुई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर अपनी बातचीत का विवरण साझा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट किया, 'एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर बात की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल हैं। हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।'

इन मुद्दों पर आगे बढ़ सकती है बातचीत

ये बातचीत इस साल फरवरी में वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में उनकी पिछली आमने-सामने की मुलाकात पर आधारित है। उस बैठक के दौरान पीएम मोदी और मस्क ने स्पेस एक्सप्लोरेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , इनोवेशन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट समेत प्रमुख क्षेत्रों में भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। फिलहाल एलन मस्क की आगामी यात्रा से हाई टेक्नोलॉजी सेक्टर्स में भारत-अमेरिका सहयोग को और मजबूत करने की उम्मीद है, जिसमें संभावित निवेश और सहयोग की संभावनाएं प्रबल हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका से तनाव के बीच चीन भारत के साथ जल्द शुरू करेगा सीधी फ्लाइट सेवा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 15:39 IST