अपडेटेड 28 January 2026 at 19:29 IST
Sarkari Naukri 2026: ग्रेजुएट युवाओं के लिए खुशखबरी! बिहार पुलिस में SI पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Sarkari Naukri 2026: बिहार में ग्रेजुएट युवाओं के लिए SI पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 78 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवा ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
Sarkari Naukri 2026: ग्रेजुएट युवाओं के लिए बिहार पुलिस ने भर्ती का शानदार मौका दिया है। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन यानी BPSSC ने अवर निरीक्षक मद्य निषेध के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 27 जनवरी से स्टार्ट कर दिए गये हैं। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवा ऑनलाइन माध्यम से BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 78 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।
कब है अंतिम तिथि?
पुलिस विभाग में नौकरी करने वाले ग्रेजुएट युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है। इस भर्ती प्रक्रिया 27 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है और 27 फरवरी 2026 तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम दिन के टेक्निकल या सर्वर डाउन की समस्याओं से छुटकारा के लिए लास्ट मिनट का इंतजार न करें और पहले हीं अप्लाई कर दें।
कौन कर सकता है अप्लाई?
बिहार SI पदों पर अप्लाई के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से स्नातक या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु सामान्य पुरुष के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, महिला के लिए 40 वर्ष, एससी/ एसटी के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी।
शारीरिक मापदंड
उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड इस प्रकार हैं-
- सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग: न्यूनतम लंबाई 165 सेमी, सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी।
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी: न्यूनतम लंबाई 160 सेमी, सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी।
- महिला उम्मीदवार: न्यूनतम लंबाई 155 सेमी और वजन 48 किलोग्राम।
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स एवं लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा है-
- बिहार SI एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर Prohibition Dept. में Application Link-Ref.:Advt. No.-03/2026: Apply Online for the Post of Sub-Inspector Prohibition in Prohibition, Excise & Registration Dept., Govt. of Bihar पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको नए पेज पर रजिस्टर एवं मेक पेमेंट लिंक पर क्लिक करना है।
- मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें
- इसके बाद स्टेप 2 में एप्लीकेशन फॉर्म भरना है।
- स्टेप 3 में व्यू एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करके फॉर्म की स्थिति जांचे।
- सभी अभ्यर्थियों को सलाह है कि एप्लीकेशन स्टेटस का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 28 January 2026 at 19:29 IST