अपडेटेड 26 January 2026 at 22:44 IST
Sarkari Naukri 2026: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन, करीब है आखिरी तारीख
Sarkari Naukri 2026: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। पीईटी 2025 पास युवा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मात्र 25 रुपये शुल्क के साथ अपना फॉर्म भर सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

Sarkari Naukri 2026: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने एक शानदार मौका दिया है। यहां UPSSSC द्वारा लेखपाल भर्ती 2026 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो अब अंतिम चरण में है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक अपनी दावेदारी पेश नहीं की है, उनके पास अब बहुत ही सीमित समय बचा है। इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
कुल 7,994 पदों पर होगी सीधी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग में कुल 7,994 लेखपालों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए 3,205 पद, ओबीसी के लिए 2,158 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 1,679 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 160 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 792 पद सुरक्षित किए गए हैं।
कब है अंतिम तिथि?
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इन पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने और फी पेमेंट की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 तय की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट मिनट में सर्वर डाउन और टेक्निकल समस्याओं से बचने के लिए बिना देरी किए अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
क्या है पात्रता और चयन की प्रक्रिया?
यूपी लेखपाल भर्ती 2026 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का केवल 12वीं पास होना ही काफी नहीं है। इस मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी का उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2025) में सम्मिलित होना और वैध स्कोर कार्ड धारक होना अनिवार्य है।
Advertisement
चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से चार चरणों पर आधारित है, जिसमें पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, मुख्य लिखित परीक्षा, दस्तावेजों का सत्यापन और अंत में मेडिकल टेस्ट शामिल है।
कितनी होगी सैलरी?
आयोग के अनुसार, नियुक्त होने वाले नए लेखपालों को ₹21,700 से ₹69,100 के वेतन बैंड (लेवल-3) में रखा जाएगा। इसके अलावा उन्हें राज्य सरकार द्वारा देय अन्य भत्ते जैसे महंगाई भत्ता (DA) और मकान किराया भत्ता (HRA) भी मिलेगा।
Advertisement
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है और सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये रखा गया है। यदि आवेदन के दौरान कोई त्रुटि हो जाती है, तो अभ्यर्थी 4 फरवरी 2026 तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए 28 जनवरी तक पंजीकरण करना अनिवार्य है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 January 2026 at 22:44 IST