अपडेटेड 29 April 2025 at 14:03 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Date: कब जारी होगा हिमाचल प्रदेश इंटरमीडिएट रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
HPBOSE 10th 12th Board Result 2025: हिमाचल बोर्ड 2025 से परीक्षा दे चुके छात्रों को बेसब्री से नतीजों का इंतजार है। छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है।
Himachal Board Result 2025 Update: हिमाचल बोर्ड 2025 से परीक्षा दे चुके छात्रों को बेसब्री से नतीजों का इंतजार है। हिमचाल प्रदेश बॉर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे ऑनलाइन मोड में जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट की घोषणा आज की जा सकती है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश बोर्ड परिणाम को लेकर फिलहाल ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी साझा नहीं की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट स्ट्रीम वाइज जारी हो सकता है। इसके साथ ही तीनों ही स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) से टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी होगी।
कैसे देख सकेंगे नतीजे?
हिमाचल बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को पहले से ही कुछ तैयारियां करनी होगी जिससे की रिजल्ट जारी होते ही परिणाम देखने में किसी तरह की दिक्कत न हो। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना एडमिट कार्ड और उस पर लिखा रोल नंबर चाहिए होगा। ध्यान रहे, इसके बिना रिजल्ट चेक नहीं कर पाएंगे।
- हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद तुरंत बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
- होमपेज पर इंटरमीडिएट रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा।
- इसके बाद लिंक पर क्लिक करके जनपद और वर्ष चुनकर अपना रोल नंबर डालें।
- फिर View Result पर क्लिक करें। यहां ऑनलाइन मार्कशीट खुलकर आ जाएगी।
- इस मार्कशीट को डाउनलोड किया जा सकता है।
खैर, ऑरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट्स रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद ही संबंधित स्कूल से मिल सकेंगे।
SMS के जरिये कैसे देखें रिजल्ट?
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एसएमएस से भी हिमाचल बोर्ड का रिजल्ट देखा जा सकता है। नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को HP12 (SPACE) रोल नंबर डालकर 56263 पर भेजना होगा। एसएमएस भेजने के कुछ देर बार आपके इनबॉक्स में रिजल्ट दिख जाएगा।
मार्च में हुआ था एग्जाम
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से इस बार इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम 4 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। एग्जाम एक ही शिफ्ट में सुबह 8 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चली।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 14:00 IST