अपडेटेड 17 May 2025 at 16:50 IST
Government job: नहीं कर पाए आवेदन तो आपके लिए खुशखबरी, अब बढ़कर 10,000 हुई वेकैंसी, ये है अंतिम तारीख
Government job: राजस्थान में पुलिस कॉन्टेबल पदों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है। इससे पहले 17 मई आवेदन की आखिरी तारीख थी। नए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन भरने की समयावधि बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है। जो इच्छुक उम्मीदवार अब तक फॉर्म नहीं भर पाए थे वो अब भर सकते हैं। साथ ही पदों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। नई अधिसूचना के मुताबिक, 387 नए पदों पर भर्ती की जाएगी, इन पदों को मिलाकर कुल 10,000 पदों पर भर्ती होगी।
Government job: राजस्थान में पुलिस कॉन्टेबल पदों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है। इससे पहले 17 मई आवेदन की आखिरी तारीख थी। नए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन भरने की समयावधि बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है। जो इच्छुक उम्मीदवार अब तक फॉर्म नहीं भर पाए थे वो अब भर सकते हैं। साथ ही पदों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। नई अधिसूचना के मुताबिक, 387 नए पदों पर भर्ती की जाएगी, इन पदों को मिलाकर कुल 10,000 पदों पर भर्ती होगी।
राजस्थान में पुलिस कॉन्टेबल के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और अब ये 25 मई तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार police.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- साथ ही, उम्मीदवारों को CET (12वीं स्तर) परीक्षा भी पास करनी होगी।
शारीरिक योग्यता
पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
- न्यूनतम लंबाई: 168 सेमी
- सीना: 81 सेमी (फुलाकर 86 सेमी)
- दौड़: 5 किमी दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी
- महिला उम्मीदवारों के लिए:
- न्यूनतम लंबाई: 152 सेमी
- दौड़: 5 किमी दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी
आयु सीमा
आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। अलग-अलग पदों के अनुसार आयु सीमा तय की गई है:
ड्राइवर पदों के लिए:
- न्यूनतम जन्मतिथि: 1 जनवरी 2008
- अधिकतम: पुरुष – 2 जनवरी 1999, महिला – 2 जनवरी 1994
अन्य पदों के लिए:
- न्यूनतम जन्मतिथि: 1 जनवरी 2008
- अधिकतम: पुरुष – 2 जनवरी 2002, महिला – 2 जनवरी 1997
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य, क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी, एवं राजस्थान से बाहर के अभ्यर्थी: ₹600
- नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), SC/ST वर्ग: ₹400
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार वेतन मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं
- Recruitment सेक्शन में जाएं और Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें
- आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें
- आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें
नोट: आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई है, इसलिए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 16:50 IST