अपडेटेड 18 May 2025 at 14:18 IST

CISF हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली सैकड़ों भर्तियां, जानिए क्या है आवेदन करने की पात्रता

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा की जाने वाली इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में कुल 403 पदों को भरा जाएगा। इस वैकेंसी में जिन अभ्यर्थियों को शामिल होना है उसके लिए उनकी उम्र का दायरा एक अगस्त 2025 तक 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Follow :  
×

Share


CISF हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली सैकड़ों भर्तियां, जानिए क्या है आवेदन करने की पात्रता | Image: Meta - AI

ऑर्मी और फोर्स में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका। फोर्स में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 18 मई 2025 से शुरू हो गई है। इन नौकरियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून 2025 निर्धारित की गई है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा की जाने वाली इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में कुल 403 पदों को भरा जाएगा। इस वैकेंसी में जिन अभ्यर्थियों को शामिल होना है उसके लिए उनकी उम्र का दायरा एक अगस्त 2025 तक 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी जन्मतिथि  02/08/2002 से पहले और 01/08/2007 के बाद की न हो। इसके अलवा उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इंटरमीडिएट पास आउट होना चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाले शख्स को खेल, खेल और एथलेटिक्स में राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व करने का भी अनुभव होना चाहिए। इस वैकेंसी के विषय में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?

  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • उम्मीदवार को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें और आगे का कॉलम देखें। 
  • नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को वेबसाइट पर रजिस्टर करना चाहिए। 
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार अपनी वैकेंसी के लिए अपने आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन भरें। 
  • पूरा फॉर्म भर लेने के बाद उसे ऑनलाइन सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदक को उसका प्रिंटआउट ले लेना चाहिए।


भर्ती के लिए कितना लगेगा शुल्क और किसको मिलेगी छूट

UR, OBC और EWS कैटेगिरी के उम्मीदवारों को इस भर्ती का आवेदन करने के लिए 100 ₹ आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अगर बात महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों की हो तो उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः क्या करती हैं कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शायना? हो रही चर्चा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 14:18 IST