अपडेटेड 8 August 2025 at 07:23 IST

BSSC Recruitment 2025: बिहार में युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी, ऑफिस अटेंडेंट के लिए 3727 पदों पर करें आवेदन, जानिए लास्ट डेट

बिहार में 10वी पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 3727 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आमंत्रित किए हैं।

Follow :  
×

Share


BSSC Recruitment 2025 | Image: Meta- AI

 


BSSC Recruitment 2025: अब बिहार में 10वी पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 3727 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 अगस्त 2025 से आयोग की वेबसाइट पर  bssc.bihar.gov.in या onlinebssc.com पर जाकर ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 तक निर्धारित कि गई है। परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है ।  


कुल पदों की संख्या

इस बंम्पर भर्ती के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें कुल 3727 पद ( office Attendant) कार्यालय परिचर के लिए निर्धारित किए गए हैं।

चयन प्रक्रिया
     
चयन प्रक्रिया की बात करें तो चयन दो चरणों में होगा: प्रारंभिक, मेंस परिक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।  

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims):
कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 
विषय: सामान्य अध्ययन सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान, रिजनिंग ,और गणित से प्रश्न आते हैं।
परीक्षा अवधि: 2 घंटे 15 मिनट

मुख्य परीक्षा (Mains):

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
पेपर 1: हिन्दी भाषा पेपर, जिसमें 100 प्रश्न  होते हैं ,और 2 घंटे 15 मिनट समय मिलता है।
पेपर 2: सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान, रिजनिंग ,और गणित से प्रश्न आते हैं।

नेगेटिव मार्किंग
सही उत्तर पर 4 अंक, गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।

आवेदन शुल्क

सामान्य/OBC/EBC (पुरुष) व अन्य राज्य के सभी वर्ग: 540 रुपए
दूसरे राज्यों के (पुरुष)और (महिला )सभी वर्ग के लिए 540 रुपए
SC/ST (केवल बिहार निवासी), दिव्यांग के लिए 135 रुपए 
बिहार की सभी महिला अभ्यर्थी: 135 रुपए, शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

योग्यता आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को पास ग्रैजुएट होना अनिवार्य है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

आयु सीमा
सामान्य वर्ग (पुरुष): 18 से 37 वर्ष
सामान्य वर्ग (महिला): अधिकतम 40 वर्ष
OBC/EBC: अधिकतम 40 वर्ष
SC/ST: अधिकतम 42 वर्ष

 


इसे भी पढे़ -Bihar: 'डोनाल्ड जॉन ट्रम्प, पिता-फ्रेडरिक क्राइस्ट...', बिहार में अब अमेरिका राष्ट्रपति के नाम से आया निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 7 August 2025 at 15:05 IST