अपडेटेड 31 May 2025 at 16:23 IST

Sarkari Naukri: बिहार में हाई सैलरी वाली नौकरी का गोल्डन चांस, 1 लाख से ज्यादा होगी पगार, जानिए कितनी वैकेंसी

Sarkari Naukri: बिहार पुलिस विभाग ने एंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए सैलरी 35,400 से 1,12,400 रुपए प्रतिमाह तक तय की गई है।

Follow :  
×

Share


Sarkari Naukri: enforcement sub inspector | Image: AI

Sarkari Naukri : पुलिस में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बिहार पुलिस अपर सेवा आयोग (Bihar Police Additional Service Commission) ने एंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर (Enforcement Sub Inspector) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

बिहार पुलिस अपर सेवा आयोग की ओर से एन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर जो भर्ती निकली हैं वो एक स्थाई नौकरी होगी जिसमें अन्य सरकारी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। भर्ती के लिए आवेदन 30 मई से शुरू हो चुके हैं जिसकी लास्ट डेट 30 जून 2025 है। आवेदकों को 750 रुपए फीस देनी होगी। बिहार पुलिस विभाग में एंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के 33 पदों पर भर्ती की जा रही है।

अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री

अभ्यार्थियों की उम्र सीमा

  • न्यूनतम- 21 साल
  • अधिकतम- 37 साल
  • महिलाओं के लिए- 40 साल
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी

अभ्यार्थियों के लिए शारीरिक मापदंड

लंबाई-

  • पुरुषों के लिए न्यूनतम- 165 सेमी.
  • महिलाओं के लिए न्यूनतम- 150 सेमी.
  • पुरुषों के लिए सीना फुलाने के बाद कम से कम 5 सेमी. का अंतर अनिवार्य है।

वेतन

  • 35,400 से 1,12,400 रुपए प्रतिमाह

कैसे करें आवेदन?

  • ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • मांगी गई जानकारी भरे और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

इसे भी पढ़ें: दुनिया के 10 सबसे पुराने विश्वविद्यालय कौन-कौन? जानिए चौंकाने वाला तथ्य
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 May 2025 at 16:23 IST