अपडेटेड 1 August 2025 at 09:41 IST

Anil Ambani को ED ने किया तलब, 17000 करोड़ लोन धोखाधड़ी मामले में 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

कारोबारी अनिल अंबानी को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। ED ने 17000 करोड़ लोन धोखाधड़ी मामले में 5 अगस्त को उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली मुख्यालय में तलब किया है।

Follow :  
×

Share


Anil Ambani को ED ने किया तलब | Image: Anil Ambani

Anil Ambani Summoned By ED: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की मुश्किलें कब होती नजर नहीं आ रही है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी को कथित 17,000 करोड़ रुपये लोन धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। जांच एजेंसी ने उन्हें  5 अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया है।

 

यह कदम धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अनिल अंबानी के ठिकानों पर तीन तक चले तालाशी अभियान के बाद उठाया गया है। पिछले हफ्ते ईडी ने रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से अधिक ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान 50 से ज्यादा व्यावसायिक संस्थानों की तलाशी ली गई और 25 से अधिक लोगों से गहन पूछताछ की गई।

लोन हेराफेरी मामले में अनिल अंबानी को समन

ईडी के मुताबिक, सेबी ने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 10,000 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी का आरोप लगाया है। इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियां साथ-साथ कर रही है। ईडी की यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज की गई FIR और सेबी, राष्ट्रीय आवास बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) से प्राप्त जानकारी के बाद की गई है। 

क्या है पूरा मामला?

इन एजेंसियों ने रिलायंस एडीए समूह के अंतर्गत रागा कंपनियों को दिए गए ऋणों में कई अनियमितताओं की ओर इशारा किया था। सेबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दो अज्ञात कंपनियों के जरिए इंटरकॉरपोरेट डिपॉजिट के रूप में रिलायंस ग्रुप की इकाइयों को बड़ी रकम दी गई। ईडी अधिकारियों के अनुसार, जांच का मुख्य फोकस, 2017 और 2019 के बीच यस बैंक से 3,000 करोड़ रुपये के लोन के कथित गलत इस्तेमाल पर आधारित है।

बढ़ सकती है अनिल अंबानी की मुश्किलें

यह मामला रिलायंस ग्रुप की वित्तीय अनियमितताओं और बैंकों से लिए गए कर्ज की कथित हेराफेरी से जुड़ा है। अनिल अंबानी पहले भी कई वित्तीय विवादों में फंस चुके हैं, और यह नया मामला उनकी मुश्किलों को और बढ़ा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Donald Trump ने भारत पर 25% और इन 2 देशों पर लगाया 40% टैरिफ

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 August 2025 at 09:23 IST