अपडेटेड 30 March 2024 at 23:44 IST

संदेशखाली मामले में ED का बड़ा एक्शन, शाहजहां शेख को हिरासत में लिया

Sandeshkhali News: ED ने संदेशखाली के गुनहगार शाहजहां शेख को हिरासत में ले लिया है।

Follow :  
×

Share


Sheikh Shahjahan | Image: Republic

Sandeshkhali News: ED ने संदेशखाली के गुनहगार शाहजहां शेख को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि अब तक शाहजहां शेख CBI की कस्टडी में था।

9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में

इससे पहले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की एक अदालत ने जनवरी में संदेशखालि में ईडी अधिकारियों पर भीड़ के हमले के मामले में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख को नौ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शेख 6 मार्च से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जांच को राज्य पुलिस से केंद्रीय एजेंसी को स्थानांतरित कर दिया था। सीबीआई ने जब उन्हें बशीरहाट में प्रथम अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, तो न्यायाधीश ने शेख और दो अन्य को नौ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर भीड़ द्वारा हमला तब किया गया था, जब वे कथित राशन वितरण घोटाला मामले में एजेंसी की जांच के सिलसिले में पांच जनवरी को संदेशखालि में शेख के परिसर की तलाशी लेने गए थे। संदेशखालि में यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के मुख्य आरोपी शेख को 55 दिन तक भागने के बाद 29 फरवरी को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

CBI को सौंपने में हुआ था ड्रामा

इससे पहले शाहजहां शेख को CBI को सौंपने में भी काफी ड्रामा हुआ था। उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने और मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के आदेश को ‘‘तुरंत लागू’’ करे।

सीबीआई अधिकारियों की टीम अपराह्न चार बजे से पहले ही भवानी भवन पहुंच गई। लेकिन सीआईडी ने शाहजहां को केंद्रीय एजेंसी के हवाले शाम छह बजकर 48 मिनट पर किया जबकि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अपराह्न चार बजकर 15 मिनट की समय सीमा तय की थी।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः बारामती सीट पर भिड़ेंगी ननद-भौजाई, शरद पवार के बाद अब अजित पवार ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 March 2024 at 19:43 IST