अपडेटेड 17 April 2025 at 17:31 IST
50 करोड़ रुपये में दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदने का दावा, अब ED ने मारा छापा
World most expensive dog: डॉग ब्रीडर सतीश के घर ED ने छापा मारा है। उन्होंने दावा किया था कि दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता 50 करोड़ रुपये में खरीदा है।
Most expensive Wolfdog : बेंगलुरु के डॉग ब्रीडर एस सतीश (Satish Cadaboms) दावा करते हैं कि उनके पास दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता है। भारतीय डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, एस सतीश ने हाल ही में एक वुल्फडॉग को 50 करोड़ रुपये में खरीदने का दावा किया था। इसे दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता माना जा रहा है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ब्रीडर सतीश के घर पर छापेमारी करने पहुंच गई है।
डॉग ब्रीडर सतीश के पास जो वुल्फडॉग है, वो अपनी तरह का पहला कुत्ता है। उसे जंगली भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड (Caucasian Shepherd Dog) की मिक्स ब्रीड से तैयार किया गया है। इस दुर्लभ वुल्फडॉग का नाम कैडाबॉम्ब ओकामी है। सतीश दावा करते हैं कि उन्होंने इसे 50 करोड़ में खरीदा है।
फेमा के तहत कार्रवाई
ब्रीडर सतीश के घर ED की टीम ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) उलंघन के शक में छापा मारा है। फेमा भारत में विदेशी मुद्रा लेनदेन और भुगतान को रेग्युलेट करने वाला एक कानून है। इसे 1999 में विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम (FERA) की जगह लागू किया गया था। इस कानून का उद्देश्य भारत के विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर करना, विदेशी व्यापार और भुगतान को सुविधाजनक बनाना और देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना है। अगर कोई भारतीय नागरिक विदेश में कोई संपत्ति खरीदना चाहता है, तो उसे LRS के तहत FEMA नियमों का पालन करना होता है।
50 करोड़ का कुत्ता
बेंगलुरु के डॉग ब्रीडर सतीश दावा करते हैं कि उन्होंने इस दुर्लभ वुल्फडॉग को 50 करोड़ रुपये में खरीदा है। ये वुल्फडॉग एक जंगली भेड़िये की तरह दिखता है। सतीश को कुत्तों का शौक है। जब ये पिल्ला था, तब उन्होंने इसे खदीरा था। ED की टीम ये जानने सतीश के घर पहुंची थी कि उन्होंने कुत्ता खरीदने के एवज में 50 करोड़ रुपये का भुगतान कैसे किया था? ED ने सतीश की अकाउंट डिटेल को भी खंगाला है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 17:14 IST