अपडेटेड 28 March 2025 at 15:00 IST
Earthquake: थाईलैंड-म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही पर PM मोदी ने जताया खेद, कहा-सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं...
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और पड़ोसी देश म्यांमार में आए भूकंप पर पीएम मोदी ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं।
PM Modi on Thailand -Myanmar Earthquake: दक्षिण पूर्व एशिया में आज (28 मार्च) दो भीषण भूकंप आए जिससे थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और पड़ोसी देश म्यांमार में भारी तबाही मचने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके इतने जोरदार रहे कि इमारतें तक हिल गईं। इस बीच पीएम मोदी ने भूकंप के बाद की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से मची तबाही के बाद लोगों की सुरक्षा की कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घड़ी में भारत दोनों देशों को हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने विदेश मंत्रालय को सहायता प्रदान के लिए म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए हैं।
म्यांमार-थाईलैंड में आए भूंकप पर PM मोदी ने जताई चिंता
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- 'म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।'
भूंकप का केंद्र रहा म्यांमार
शुरुआती खबरों के मुताबिक, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था। इसी के लगभग 12 मिनट बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया।
एक झटके में भरभराकर गिरीं कई इमारतें
भूकंप से मची तबाही की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इसमें बैंकॉक में ऊंची इमारतों की छतों पर बने ‘स्वीमिंग पूल’ का पानी भूकंप के कारण बाहर आ गया। इतना ही नहीं, एक झटके में कई इमारतें तक भरभराकर गिर गईं। वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती दिखाई दे रही है। मौके पर मौजूद लोग चीखते हुए अपनी जान बचाने को भागते फिर रहे हैं। इस वीडियो ने देखने वालों की रूह कंपा दी।
थाईलैंड की PM ने बुलाई आपातकालीन बैठक
बता दें कि थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा ने भूकंप के प्रभाव का आकलन करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार, ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 170 लाख से ज्यादा है जिनमें कई लोग ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों और होटल से लोगों को फटाफट बाहर निकाला गया। भूंकप का केंद्र म्यांमार था जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में है।
यह भी पढ़ें: Earthquake: बैंकॉक- म्यामांर समेत दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में भूकंप के झटके, थाईलैंड PM ने बुलाई आपात बैठक
(इनपुट भाषा)
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 14:22 IST