अपडेटेड 28 March 2025 at 14:13 IST

Earthquake: बैंकॉक- म्यामांर समेत दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में भूकंप के झटके, थाईलैंड PM ने बुलाई आपात बैठक

बैंकॉक में ऊंची इमारतों की छतों पर बने स्वीमिंग पूल का पानी भूकंप के कारण बाहर आ गया और कई इमारतों से मलबा गिरने लगा।

7.7 Magnitude Rocks Myanmar.
Building collapsed in Myanmar | Image: X

दक्षिण पूर्व एशिया में शुक्रवार को दो भीषण भूकंप आए जिससे थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और पड़ोसी म्यांमार में इमारतें हिल गईं तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमा में था। इसके 12 मिनट बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया।

बैंकॉक में ऊंची इमारतों की छतों पर बने ‘स्वीमिंग पूल’ का पानी भूकंप के कारण बाहर आ गया तथा कई इमारतों से मलबा गिरने लगा। बैंकॉक में भूकंप आने से एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढह गई। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं।

बैंकॉक में भूकंप से भारी तबाही

पुलिस ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि वे बैंकॉक के ‘चटुचक मार्केट’ के पास स्थित घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं तथा उन्हें अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इमारत ढहने के समय कितने श्रमिक वहां मौजूद थे। भूकंप में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा ने भूकंप के प्रभाव का आकलन करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।

भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार

ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 170 लाख से अधिक है जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं। दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों एवं होटल से लोगों को बाहर निकाला गया। इस भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमा में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में है। म्यांमा की राजधानी नेपीता में भूकंप से धार्मिक स्थलों और मकानों को नुकसान पहुंचा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बैंकॉक, म्यांमार के बाद भारत में भी भूकंप के झटके, मेघालय में कांपी धरती

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 14:13 IST