अपडेटेड 8 April 2025 at 12:23 IST
Vadodara: 'बाहर निकल...कोई पुलिस को फोन करो' गुस्साई भीड़ ने कार ड्राइवर को पीटा, नशे में धुत होकर स्कूटी को मारी थी टक्कर
नशे में धुत कार ड्राइवर ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और आस पास के लोगों ने तुरंत आके ड्राइवर को पकड़ लिया।
Vadodara road accident News: गुजरात के वडोदरा में शराब के नशे में धुत कार ड्राइवर ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और आस पास के लोगों ने तुरंत आके ड्राइवर को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की तत्पर कार्रवाई से आरोपी युवक को मौके पर पकड़ लिया गया।
गुस्साए लोगों ने कार चालक को गालियां देते हुए कार से बाहर खींचा और उसे जमकर फटकार लगाई। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है, वहीं, पुलिस ने भी आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूटी सवार बच्चा, महिला और शख्स सड़क पर जा गिरे
बता दें जब कार ड्राइवर ने सामने से टक्कर मारी को स्कूटी पर तीन लोग सवार थे जिसमें एक छोटा बच्ची और एक महिला भी थी, टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर जा गिरे, हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, वहीं वाहनों की टक्कर देखकर आस पास वाले लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और स्कूटी से गिरे तीनों लोगों को मदद प्रदान की, उसके बाद लोगों ने ड्राइवर को देखा तो उन्हें पता चल गया कि ड्राइवर ने शराब पी हुई है, इसके बाद लोगों ने ड्राइवर को बहुत सारी गालियां दी और मौके पर पुलिस को बुलाकर, आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया, फिलहाल आगे की जांच चल रही है।
इस खबर से अलग कुछ दिनों पहले होली की रात गुजरात के वडोदरा में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें आठ लोगों को टक्कर मारने वाला आरोपी रक्षित चौरसिया गांजे के नशे में था। जिसके बाद अब एफएसएल रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि रक्षित और उसके 2 साथी प्रांशु चौहान और सुरेश भरवाड़ ने गांजे का सेवन किया था। अब पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वडोदरा के कारेलीबाग में 8 लोगों को मारी थी टक्कर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना वडोदरा के कारेलीबाग इलाके में हुई थी। यहां 13 मार्च की रात रक्षित चौरसिया नाम के युवक ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए आठ लोगों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि अन्य लोग घायल हो गए थे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने रक्षित और उसके साथ कार में मौजूद प्रांशु चौहान और सुरेश भरवाड़ को हिरासत में लेकर उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) भेजे थे।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने मैदान पर फेंकी टोपी, जमकर दी गाली
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 07:29 IST