अपडेटेड 9 May 2025 at 19:01 IST

BREAKING: लद्दाख और कारगिल में ड्रोन हमले का अलर्ट, पूरी रात ब्लैकआउट का आदेश; लोगों से घरों से न निकलने की अपील

BREAKING: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए लद्दाख के कारगिल में ड्रोन हमले का अलर्ट जारी किया गया है।

Follow :  
×

Share


Drone attack alert in Ladakh and Kargil | Image: ANI

BREAKING: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए लद्दाख के कारगिल में ड्रोन हमले का अलर्ट जारी किया गया है। कारगिल जिले में आज शाम 7:30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक पूरी तरह ब्लैकआउट का आदेश जारी किया गया है। लोगों से रात में सभी अनावश्यक यातायात गतिविधियों से बचने को कहा गया है। लोगों से कहा गया है कि अगर कोई ड्रोन या अज्ञात उड़ने वाली वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी सेना अलर्ट पर हैं।

भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिये दे रहा है। भारतीय सेनाओं के हमले से पड़ोसी मुल्क में खलबली मची हुई है। इस बीच  LG मनोज सिन्हा उरी में जवानों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की। जब मनोज सिन्हा ने सेना के जवानों से सवाल किया कि जोश कैसा है? इसके जवाब में जवानों ने कहा हाई सर।

मनोज सिन्हा ने की जमीनी हालात की सुरक्षा

बीती रात में भारी गोलाबारी के बाद आज, 9 मई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उरी सेक्टर का दौरा करने पहुंचे। यहां उन्होंने सुरक्षा बलों से मुलाकात करने के साथ जमीनी हालात की समीक्षा की और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उरी में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के बाद जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, '(पाकिस्तान द्वारा) प्रयास किए गए। भारतीय सशस्त्र बल किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि यहां के लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। मैं सीमावर्ती क्षेत्रों के उन गांवों में गया, जहां नुकसान हुआ है। घायलों और मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि दी गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। नए बंकरों की जरूरत होगी, इसलिए आने वाले दिनों में उनका निर्माण भी किया जाएगा।'

इसे भी पढ़ें: BREAKING: पाकिस्तान ने भारतीय एयरस्पेस का उल्लंघन किया, 36 जगहों पर 300-400 ड्रोन के जरिए हमला; भारत ने की जवाबी कार्रवाई- MEA

 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 18:42 IST