अपडेटेड 25 September 2025 at 10:15 IST

BREAKING: दुश्मनों के होश उड़ाने वाली खबर, भारत ने पहली बार रेल लॉन्चर से दागी अग्नि प्राइम मिसाइल; पाकिस्तान में घुसकर मचा सकती है तबाही!

भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

Follow :  
×

Share


भारत ने तैयार कर ली अग्नि प्राइम मिसाइल | Image: DRDO- VideoGrab

Agni-Prime Missile Launch: भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल को रेल बेस्‍ड मोबाइल लॉन्‍चर से लॉन्‍च किया गया। यानी ये मिसाइल चलती रेल से दागी जा सकेगी। इस सफल परीक्षण के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया, जिनके पास 'कैनिस्टराइज्ड' लॉन्च सिस्टम है, जो रेल नेटवर्क पर चलते हुए मिसाइल छोड़ सकता है।

सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री ने बताया कि विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से आज किया गया। अपनी तरह का पहला प्रक्षेपण था। यह बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने की क्षमता रखता है। इससे यूजर्स को देश भर में गतिशीलता प्राप्त होती है और कम दृश्यता के साथ कम प्रतिक्रिया समय में प्रक्षेपण करने की अनुमति मिलती है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ, सामरिक बल कमान (एसएफसी) और सशस्त्र बलों को बधाई। इस सफल उड़ान परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास मोबाइल रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम विकसित करने की क्षमता है।

 

क्या है खासियत

इस नई लॉन्च प्रणाली की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिना किसी पूर्व शर्त के पूरे रेल नेटवर्क पर स्वतंत्र रूप से घूम सकती है। यह मिसाइल को देश के किसी भी कोने से लॉन्च करने की क्षमता देती है। यह सिस्टम सेना को कम समय में ही मिसाइल लॉन्च करने की सुविधा देता है और साथ ही ऑपरेशनल विजिबिलिटी को भी कम रखता है, जिससे दुश्मन को लॉन्च की जगह का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। यह भारत की प्रतिरोधक क्षमता को अभूतपूर्व गतिशीलता और अप्रत्याशितता प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें- MP: ये कैसा सनक? रील के चक्कर में पिता ने बेटे की जान के साथ किया खिलवाड़, चलती कार की गेट पर लटकाकर घुमाया फिर...,Video Viral

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 September 2025 at 09:19 IST