अपडेटेड 10 October 2024 at 11:09 IST
Diljit Dosanjh ने LIVE कॉन्सर्ट रोक कर दी Ratan Tata को श्रद्धांजलि, बोले- मैंने आज तक नहीं देखा...
मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ ने जर्मनी में अपना LIVE कॉन्सर्ट रोककर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Diljit Dosanjh Pay Tribute to Rata Tata: देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। रतन टाटा (Ratan Tata) ने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। वो कुछ दिन पहले बीमार होने के चलते मुंबई ( Mumbai ) के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां बुधवार रात उनका निधन हो गया।
टाटा ग्रुप (Tata Group) के मालिक रतन टाटा (Ratan Tata) न केवल एक सफल उद्योगपति, बल्कि नेक इंसान थे। यही वजह है कि रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन से देशभर में शोक की लहर है। हर कोई उनके निधन से दुखी है। नेता से लेकर अभिनेता तक और क्रिकेटर से लेकर सिंगर तक, सभी रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन पर शोक जता रहे हैं। इस बीच मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) ने विदेशी धरती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
LIVE कॉन्सर्ट रोककर दी श्रद्धांजलि
दरअसल दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) इस वक्त जर्मनी में हैं। कल रात उनका यहां एक LIVE कॉन्सर्ट (Concert) था। कॉन्सर्ट (Concert) के दौरान जब उन्हें पता चला कि रतन टाटा (Ratan Tata) जी नहीं रहे तो ये सुनते ही दिलजीत (Diljit) भावुक हो गए और रतन टाटा (Ratan Tata) को श्रद्धांजलि दी। दिलजीत (Diljit) ने कॉन्सर्ट बीच में रोककर रतन टाटा (Ratan Tata) को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दिलजीत (Diljit) ने रतन टाटा (Ratan Tata) की जिंदगी से सीख लेने की अपील की। उन्होंने कहा-
आज रतन टाटा जी का नाम लेना मुझे इसलिए जरूरी लगा, क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी में हमेशा मेहनत की। मैंने उनके बारे में जितना पढ़ा, सुना, मैंने आज तक कभी नहीं देखा कि उन्होंने किसी के बारे में बुरा बोला हो। अपनी लाइफ में हमेशा मेहनत की, हार्ड वर्क किया, अच्छा काम किया, किसी के काम आए। यही जिंदगी है। अगर आज उनकी जिंदगी से कुछ सीख सकते हैं तो वो यही है कि मेहनत करें, अच्छा सोचें, किसी के काम आना। वो बेदाब अपनी जिंदगी जी कर गए हैं। आज का ये प्रोग्राम चढ़दीकला के नाम, क्योंकि हमने हमेशा चढ़दीकला ही सीखी है। जिस भी हालात में रहे हैं, हमेशा चढ़कीकला।
बता दें कि रतन टाटा (Ratan Tata) का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने इसकी घोषणा की है। उनका पार्थिव शरीर आज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक साउथ मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स के हॉल में रखा जाएगा। यहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 October 2024 at 11:09 IST