अपडेटेड 28 January 2025 at 18:48 IST
Dhirendra Shastri: बाबा बागेश्वर ने संगम में लगाई डुबकी, फिर खड़गे पर साधा निशाना- हज यात्रा से भी गरीबी दूर नहीं होती...
बाबा ने सभी से इस पवित्र अवसर पर संगम आने का आग्रह किया और कहा, ‘हर व्यक्ति को यहां आना चाहिए, जो नहीं आएगा, वह देशद्रोही कहलाएगा।’
Dhirendra Shashtri Mahakumbh: प्रयागराज के संगम में बाबा बागेश्वर ने आस्था की डुबकी लगाई और डुबकी लगाते ही ये भी बता दिया कि डुबकी लगाने से बीमारी दूर होती है और जो नहीं आएगा वो देशद्रोही कहलाएगा। बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 5 बार डुबकी लगाने के बाद कहा- 'हमारे जैसे देशी आदमी ने भी डुबकी लगाई। जिनके अंदर आस्था नहीं है, उन्हें इसमें अव्यवस्था दिखती है।'
बाबा बागेश्वर ने आगे कहा- हज की यात्रा करने या कैंडल जलाने से गरीबी दूर नहीं होती, लेकिन डुबकी लगाने से बीमारी दूर होती है। बाबा ने सभी से इस पवित्र अवसर पर संगम आने का आग्रह किया और कहा, ‘हर व्यक्ति को यहां आना चाहिए, जो नहीं आएगा, वह देशद्रोही कहलाएगा।’
डुबकी लगाने के बाद खुश नजर आए धीरेंद्र
प्रयागराज के संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा- मैंने सभी के साथ पवित्र डुबकी लगाई है, चाहे वह देशवासी हों, विदेशी हों, बागेश्वर धाम के लोग हों। बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को महाकुंभ जाने की अपील की है।
जो नहीं आएगा पछताएगा, देशद्रोही कहलाएगा- धीरेंद्र
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा कि हर काम देश की गरीबी मिटाने के लिए थोड़े ही होता है। महाकुंभ के आयोजन पर उन्होंने कहा कि यहां आने से बीमारी दूर होती है, जो नहीं आएगा पछताएगा, देशद्रोही कहलाएगा।
भव्य है क्योंकि यह कुंभ है- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो लोग हिंदुओं का भला चाहते हैं, उन्हें दीर्घायु होना चाहिए। संतों को सुरक्षित रहना चाहिए। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अद्भुत है, भव्य है क्योंकि यह कुंभ है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि देश बदल रहा है, उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बने।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 16:55 IST