अपडेटेड 26 January 2026 at 18:39 IST
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर Dhirendra Shastri का आया रिएक्शन, समाधान का बताया फॉर्मूला, कहा- सनातन का उपहास ना...
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने शंकराचार्य अविमुक्तानंद सरस्वती और योगी सरकार के बीच चल रहे विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस विवाद में दोनों ही पक्ष इस तरह से हल निकालें ताकि सनातन धर्म का हास-परिहास ना हो।
Dhirendra Shastri on Shankaracharya: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को लेकर चल रहे विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दोनों पक्षों से अपील की बताया कि किस तरह से हल निकालें तो मामला सुलझ जाएगा। उन्होंने यह बयान मुंबई स्थित बागेश्वर सनातन मठ में कहा, जहां वह गणतंत्र दिवस के अवसर पर गए थे।
शंकराचार्य विवाद पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा ने शंकराचार्य अविमुक्तानंद सरस्वती और योगी सरकार के बीच चल रहे विवाद पर कहा कि इस विवाद में दोनों पक्ष सनातनी हैं और अपने ही लोग हैं। दोनों पक्षों को आपस में बैठकर बातचीत के जरिए रास्ता निकालना चाहिए। धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि किसी भी तरह से सनातन धर्म का हास-परिहास ना हो, इसलिए संवाद के जरिए मुद्दे का हल निकालें।
इसके अलावा राजनेताओं और लोगों की अनर्गल बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी विचित्र हैं और भगवान ऐसा बोलने वालों को सद्बुद्धि दें..।
कैसे बिगड़ा था मामला?
दरअसल, प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या के मौके पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच हुए टकराव हो गया था। आरोप लगा है कि शंकराचार्य के शिष्यों को प्रशासन ने चोटी पकड़ कर घसीटा था और गंगा नोज पर नहाने से रोका था। इसके बाद यह मामला बढ़ गया, जिसके बाद साधु-संतों, राजनेताओं और सरकार के शीर्ष स्तर तक की बयानबाजी शुरू हो गई। इतना ही नहीं टकराव के बाद विवाद शंकराचार्य की पदवी तक पहुंच गया है। इसी मुद्दे पर अब बागेश्वर बाबा का भी बयान आया है।
रामभक्ति और राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश
शंकराचार्य विवाद पर बोलने से पहले धीरेन्द्र शास्त्री ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और बताया कि मुंबई में बागेश्वर सनातन मठ को एक वर्ष पूरा होने वाला है। इसी उपलक्ष्य में वह वहां पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले वहां तिरंगा फहराया गया और लोगों को रामभक्ति और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया ताकि लोग इससे जुड़ सकें।
उन्होंने ये भी सभी को ये भी संदेश दिया कि लोगों को भारत की आर्मी के प्रति सम्मान रखना चाहिए, क्योंकि उनकी सांसों की बदौलत ही ये तिरंगा लहरा रहा है। और, लोगों को जवानों के परिवार का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि वो आपके देश का और आपका ध्यान रखते हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 January 2026 at 18:03 IST