अपडेटेड 11 March 2025 at 13:40 IST

'फिर से लागू की जाए पुरानी पेंशन योजना', लोकसभा में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने उठाई मांग

धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि वर्तमान पेंशन योजना के माध्यम से कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।

Follow :  
×

Share


धर्मेंद्र यादव | Image: Republic

Old Pension Scheme: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि देश में पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू की जाए ताकि सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सदन में शून्य काल के दौरान यह विषय उठाया।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से लोकसभा सदस्य ने आरोप लगाया कि वर्तमान पेंशन योजना के माध्यम से कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। उनका कहना था कि सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना लाने की घोषणा की है, लेकिन कर्मचारी आज भी आंदोलनरत हैं।

यादव ने कहा, ‘‘कर्मचारी नहीं चाहते कि उनकी पूरी कमाई स्टॉक बाजार में लगा दी जाए। आज देख सकते हैं कि शेयर बाजार की क्या हालत है... पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों और उनके परिवार के सुरक्षा की गारंटी है।’’

उन्होंने इस बात का उल्लेख किया, ‘‘सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जब हमें प्रदेश और देश की सरकार में मौका मिलेगा तो पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।’’ सपा सांसद ने कहा, ‘‘मेरी मांग है कि कर्मचारियों का शोषण बंद हो और पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। ’’

यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को दिग्विजय सिंह ने बताया 'निर्दोष', बोले- उन्हें परेशान किया जा रहा; BJP भड़की


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 13:40 IST