अपडेटेड 17 May 2025 at 08:27 IST
Delhi Pollution: बारिश ने दिल्लीवालों को दिलाई बड़ी राहत, प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट; क्या अब GRAP-1 की पाबंदी रहेगी लागू?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बाद हवा साफ हो गई है और AQI में बड़ा सुधार आया है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली में मौसम का रूख एक बार फिर बदल गया है। शुक्रवार शाम को तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई वहीं, बारिश से प्रदूषण के स्तर में भी भारी गिरावट आई है। बारिश के बाद लोग खुली हवा में राहत की सांस ले रहे हैं। शनिवार को भी सुबह से दिल्ली-NCR के आसमान में काले बादलों का डेरा है। कहीं-कहीं बूंदाबादी भी शुरू हो गई। भारतीय मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक राजधानी में आज मौसम सुहाना रहने वाले हैं। बारिश की वजह प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई है, ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अब भी GRAP-1 की पाबंदी दिल्ली में लागू रहेगी? आइए जानते हैं GRAP-1 की पांबदी किन परिस्थितियों में होती है लागू...
दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम से ही तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत दी है। आसमान में छाए बादलों और चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। बारिश की वजह से प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल लोगों को दमघोंटू हवा से राहत मिल गई है।
दिल्ली के AQI में भारी गिरावट
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बाद हवा साफ हो गई है और AQI में बड़ा सुधार आया है। शनिवार को इंडिया गेट के आसपास आज सुबह AQI-177 दर्ज किया गया है जो कल 250 तक पहुंच गया था। वहीं राजधानी के कई इलाकों में AQI 500 तक पहुंच गया था,जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के पहले चरण को लागू कर दिया है।
बारिश ने दिलाई प्रदूषण से राहत
बता दें कि जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 201 से 300 के बीच यानी 'खराब' श्रेणी में होता है, तो पहले चरण की पांबदियां लगाई जाती है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर GRAP के तहत चार चरणों में पाबंदी लगाई जाती हैं। GRAP-1 के तहत खुले में कचरा जलाने पर रोक लगाई जाती है और ऐसा करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। रेस्तरां और होटलों में कोयला/लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध। डीजल जनरेटर का सीमित उपयोग। निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण करने के उपाए और पुराने वाहनों पर निगरानी के नियमों का कड़ाई से पालन होता है। सड़कों की नियमित मशीन सफाई और पानी का छिड़काव किया जाता है। पटाखों पर प्रतिबंध, प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई हो सकती है।
कब तक लागू रहेगा GRAP-1
दिल्ली का AQI 300-500 तक पहुंच गया था। यही कारण है कि राजधानी में एहतियातन GRAP-1 की पाबंदी लागू हो गई है। फिलहाल प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। मगर कुछ इलकों में अभी AQI 201-300 के बीच है। जब तक प्रदूषण के स्तर में और सुधार नहीं हो जाता तब तक दिल्ली-NCR में GRAP-1 की पाबंदी लागू रहेगी ।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 08:27 IST