अपडेटेड 23 June 2024 at 11:40 IST
'चुप हैं प्रधानमंत्री, जानबूझकर कम पानी भेज रही हरियाणा सरकार', सौरभ भारद्वाज ने लगाए आरोप
AAP: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बार दिल्ली में तापमान 50 डिग्री के ऊपर चला गया। यह बेहद ही चिंताजनक बात है।
Saurabh Bhardwaj Press Conference: देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त बूंद-बूंद के लिए तरस रही है। बीते कई दिनों से दिल्ली में जल संकट अब भी बरकरार है। जनता त्रस्त है। अलग अलग हिस्सों पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। दूसरी ओर इस पर सियासत भी लगातार जारी है।
इस बीच शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर हरियाणा सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार झूठ बोल रही है। दिल्ली को लगातार कम पानी कम भेजा जा रहा है। हरियाणा 117 क्यूसेक पानी हरियाणा कम दे रहा है।
‘100 MGD से भी कम भेजा जा रहा पानी’
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बार दिल्ली में तापमान 50 डिग्री के ऊपर चला गया। यह बेहद ही चिंताजनक बात है। इस गर्मी में लोगों की पानी की खपत बढ़ती है। दिल्ली में हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पानी आता है। हरियाणा से हर रोज 613 MGD पानी आना चाहिए लेकिन पिछले कई दिनों से हरियाणा हर रोज कम पानी भेज रहा है, जिससे दिल्ली में पानी का उत्पादन कम हो रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कहा कि हरियाणा की BJP सरकार लगातार कम पानी भेज रही है और इसे लेकर सरेआम झूठ बोल रही है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के अनशन पर बैठने से पहले हरियाणा की BJP सरकार 100 MGD कम पानी भेजती थी तो वहीं 21 जून से 100 MGD से भी ज्यादा कम पानी भेजा जा रहा है।
‘दिल्ली के लोगों को मारा जा रहा प्यासा’
उन्होंने आगे कहा कि एक देश-एक चुनाव और Team India की बात करने वाले लोग अपने ही देश की राजधानी के लोगों को प्यासा मार रहे हैं। हरियाणा की BJP सरकार ने जानबूझकर दिल्ली का पानी रोक रखा है। इस मामले में प्रधानमंत्री चुप बैठे हैं। उन्हें दिल्ली का संकट नहीं दिख रहा है।
एक ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के जल संकट को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा। तो दूसरी तरफ दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का अनशन जारी है। 21 जून से वह अनशन पर बैठी हुई हैं।
आतिशी का अनशन जारी
इस बीच जनता के लिए एक संदेश जारी कर आतिशी ने कहा, “हरियाणा के हथिनी कुंड में पानी भरा हुआ है, लेकिन हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी छोड़ने वाले गेट बंद कर दिए हैं। दिल्ली के हक के पानी पर हरियाणा सरकार ने ताला लगाया है। जब तक दिल्ली की जनता को उनके हक का पानी नहीं मिल जाता तब तक 'पानी सत्याग्रह' जारी रहेगा।”
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 11:40 IST