अपडेटेड 24 October 2025 at 09:06 IST
दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, मुंबई से लेकर गुजरात; छठ यात्रियों के लिए रेलवे का शानदार मैनेजमेंट-अश्विनी वैष्णव ने खुद लिया जायजा
छठ पूजा में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। छठ पूजा पर घर जाने वालों की भीड़ सबसे अधिक रेलवे स्टेशन्स पर दिखाई दे रही हैं। ऐसे में देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशन्स को लेकर सरकार की तरफ से क्या-क्या प्रबंध किया गया है, आइए जानते हैं।
इस साल 27 और 28 अक्टूबर को पूरे देश में छठ पूजा का महापर्व मनाया जाएगा। ऐसे में देखा जाए तो छठ पूजा में अब कुछ ही दिन ही बचे हुए हैं। जैसे-जैसे छठ पूजा पास आ रही है, वैसे-वैसे देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशन्स पर लाखों लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इस व्यक्त दिल्ली के आनंद विहार से लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली से लेकर अन्य रेलवे स्टेशन पर भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है।
दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लेकर पप्रयागराज, मुंबई में बांद्रा रेवले स्टेशन और गुजरात के कई रेलवे स्टेशन्स पर लाखों की संख्या में लोग अपने-अपने घरों को जाने के लिए दिख जाएंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि रेलवे प्रशासान भीड़ को काबू करने से लेकर किसी भी गड़बड़ी को निपटने के लिए रेलवे का क्या इंतजाम है? इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है। हालांकि, कुछ दिन पहले ही रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।
आनंद विहार रेलवे स्टेशन की व्यवस्था
दिल्ली में छठ पूजा को लेकर सबसे अधिक किसी रेलवे स्टेशन पर भीड़ देखी जाती है, तो उसका नाम है आनंद विहार रेलवे स्टेशन है। खबरों के अनुसार इस बार आनंद विहार स्टेशन पर विशेष इंतजाम किया गया है। स्टेशन चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरे से लैश है। यहां हर समय CRPF के जवान तैनात है। यहां बैठने के लिए कई शेल्टर का निर्माण किया गया है। यहां बुजुर्गों, दिव्यांगों और जरूरतमंदों की सुरक्षित यात्रा पूरा प्रबंध किया गया है।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस
छठ पूजा के मौके पर मुंबई से भी लाखों बिहारी और यूपी वाले अपने-अपने घरों के लिए निकलते हैं। छठ पूजा पर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए CRPF के जवानों से लेकर कई अधिकारियों को तैनात किया गया है। पूरे स्टेशन को सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रखा गया है।
प्रयागराज से लेकर लखनऊ रेलवे स्टेशन
उत्तर प्रदेश के कई बड़े रेलवे स्टेशन पर छठ पूजा को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है। प्रयागराज से लेकर लखनऊ और वाराणसी से लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कई अधिकारियों को तैनात किया गया है। पूरे रेलवे स्टेशन्स को कैमरे के निगरानी में रखा गया है।
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 08:55 IST