अपडेटेड 7 May 2025 at 22:39 IST
Blackout: दिल्ली से गुजरात, हिमाचल से यूपी तक, मॉक ड्रिल के तहत कई शहरों में किया गया ब्लैक आउट; MHA के निर्देश पर ड्रिल
मॉक ड्रिल के तहत कुछ देर के लिए ब्लैक आउट भी किया गया। देश के अलग-अलग शहरों से नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के तहत ब्लैक आउट की तस्वीरें आई हैं।
गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज देश भर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। नागरिकों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय ने 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल आयोजन करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद देश के कई शहरों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के तहत कुछ देर के लिए ब्लैक आउट भी किया गया।
देश के अलग-अलग शहरों से नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के तहत ब्लैक आउट की तस्वीरें आई हैं। आप भी देखिए...
गुजरात: सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान नर्मदा में ब्लैकआउट किया गया।
लखनऊ: सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान लखनऊ में ब्लैकआउट किया गया।
राजस्थान: सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान जयपुर में ब्लैकआउट किया गया।
मध्य प्रदेश: गृह मंत्रालय द्वारा आदेशित मॉक ड्रिल के तहत भोपाल में ब्लैकआउट किया गया।
राजस्थान: गृह मंत्रालय द्वारा आदेशित मॉक ड्रिल के तहत बाड़मेर में ब्लैकआउट किया गया।
दिल्ली: गृह मंत्रालय द्वारा आदेशित मॉक ड्रिल के तहत दिल्ली के अक्षरधाम क्षेत्र में ब्लैकआउट किया गया।
दिल्ली: गृह मंत्रालय के आदेशानुसार मॉक ड्रिल के तहत दिल्ली के मोती नगर इलाके में ब्लैकआउट किया गया।
दिल्ली: गृह मंत्रालय द्वारा आदेशित मॉक ड्रिल के तहत दिल्ली के खान मार्केट क्षेत्र में ब्लैकआउट किया गया।
हिमाचल प्रदेश: गृह मंत्रालय द्वारा आदेशित मॉक ड्रिल के तहत सायरन बजने के बाद शिमला में ब्लैकआउट किया गया।
ब्लैक आउट के जरिए देश ने संदेश दिया कि भारत की 140 करोड़ जनता सरकार के हर फैसले के साथ है।
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: 'जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे', आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने वाली सेना के शौर्य को नमन- राजनाथ सिंह
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 22:20 IST