अपडेटेड 19 February 2025 at 13:50 IST
Delhi CM: 20 को राजतिलक, रामलीला मैदान तैयार, पुलिस ने भी किए बंदोबस्त... दिल्ली में शपथ का कार्यक्रम और मेहमानों की लिस्ट
Delhi CM: दिल्ली में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल के अलावा आतिशी और दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख देवेंद्र यादव को भी न्योता दिए जाने की जानकारी है।
Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में मुख्यमंत्री का शपथ समारोह भव्य होने वाला है। 8 फरवरी को घोषित दिल्ली चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें हासिल कीं और 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की सरकार बनने वाली है। इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस का खाता लगातार तीसरी बार नहीं खुला।
दिल्ली में अभी नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है। रामलीला मैदान में 20 फरवरी को कार्यक्रम रखा गया है, जो इस समय भगवा झंड़ों से अटा पड़ा है। रामलीला मैदान के बाहर भी बीजेपी के पोस्टर और होर्डिंग लगे हैं।
दिल्ली पुलिस ने की अपनी तैयारी
बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने रामलीला ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ स्पेशल सीपी ला एंड आर्डर, स्पेशल cp ट्रैफिक और तमाम डीसीपी रामलीला ग्राउंड में मौजूद रहे। शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारी की है, क्योंकि यहां वीआईपी, वीवीपीआई मूवमेंट रहेगा। मसलन दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई रास्तों को भी डाइवर्ट किया जाएगा। सुबह 7 से शाम 4 तक रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों पर डायवर्सन रहेगा। कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रण करने के लिए कुछ रास्तों को बंद भी किया जाएगा।
रामलीला मैदान में 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रामलीला मैदान क्षेत्र में 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। कानून व्यवस्था और यातायात के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियों को भी तैनात किया जाएगा। किसी घटना के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया दल भी तैनात रहेगा। कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीआरबी वैन और स्वाट दल की 2500 से अधिक स्थानों पर तैनाती की जाएगी। रामलीला मैदान में एसपीजी, अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस का बहुस्तरीय घेरा मौजूद रहेगा। कई रणनीतिक स्थलों पर स्नाइपर की तैनाती भी की जाएगी।
दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह का संभावित शेड्यूल
- दोपहर 12.15 बजे: उपराज्यपाल रामलीला मैदान पहुंचेंगे।
- दोपहर 12.20 बजे: अमित शाह पहुंचेंगे।
- दोपहर 12.25 बजे: पीएम मोदी रामलीला मैदान पहुंचेंगे।
- दोपहर 12.29 बजे: पीएम मोदी मंच पर पहुंचेंगे।
- दोपहर 12.30 बजे: राष्ट्रगान होगा।
- दोपहर 12.35 बजे: शपथ ग्रहण
- करीब एक बजे कार्यक्रम का समापन
दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन हो सकता है?
कुछ नवनिर्वाचित विधायकों के नाम चर्चा में हैं, जिनमें प्रवेश वर्मा शामिल हैं, जिन्होंने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है। उनके अलावा दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय जैसे अन्य नेताओं के नाम रेस में हैं। बवाना सीट से विधायक रविंद्र इंद्राज सिंह और मादीपुर सीट से पहली बार BJP के लिए जीतने वाले कैलाश गंगवाल के नाम पर भी चर्चा हो रही है।
पार्टी के भीतर कई लोगों का मानना है कि बीजेपी नेतृत्व दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसी अपरिचित व्यक्ति को चुन सकता है। ये एक ऐसी रणनीति है, जिसे पार्टी ने राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अपनाया था।
शपथ समारोह में आएगा कौन-कौन मेहमान?
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की उम्मीद है। शपथ ग्रहण समारोह में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों, एनडीए नेताओं को भी बुलाया गया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के अलावा आतिशी और दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख देवेंद्र यादव को भी न्योता देने की बात सामने आई है। रामलीला मैदान के मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।
मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत एक दर्जन उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे। वहीं फिल्मी सितारों में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, कैलाश खैर समेत 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे कार्यक्रम के शोभा बढ़ाएंगे। शपथ ग्रहण में बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की ओर से तैनात दूसरे राज्यों से आए नेताओं, कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है। लाडली बहनों को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है। साथ ही दिल्ली के किसानों को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के लगभग 30 हजार अतिथियों को न्योता दिया गया है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 13:50 IST