अपडेटेड 15 May 2025 at 14:49 IST
Delhi: आपके गांव में भी पहुंचेगी PNG? 111 गांवों में सुविधा पहुंची, मंत्री बोले- PM मोदी का विजन है हर रसोई से धुआं हटाना
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन था कि हर रसोई से धुआं हटाया जाए।
दिल्ली सरकार ने 111 गांवों में PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन था कि हर रसोई से धुआं हटाया जाए। 2022 तक 30 प्रतिशत गांव पारंपरिक स्रोतों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन अब इस बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 111 गांवों के PNG की सुविधा आज एक नया अध्याय बन गई है। राजधानी के लोगों के जीवन को और ज्यादा स्वच्छ और सुरक्षित बनाएगा।
दिल्ली सरकार ने पहले भी 41 गांवों में PNG कनेक्शन प्रदान किए हैं और 178 बाकी गांवों में विकास कार्य किए गए हैं। आशीष सूद के अनुसार, 2025 के अंत तक 311 गांवों तक इस सुविधा को पहुंचाने का लक्ष्य है। यह कदम न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा की पहुंच बढ़ाएगा, बल्कि indoor air pollution को भी कम करने में मदद करेगा, जो स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। अध्ययनों से पता चला है कि PNG जैसे स्वच्छ ईंधन पर स्विच करने से श्वसन रोगों में कमी आती है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है।
दिल्ली ग्रामोदय अभियान क्या है ?
दिल्ली ग्रामोदय अभियान के हिस्से के रूप में, यह पहल ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और पारंपरिक, प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन पर निर्भरता को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मंत्री सूद ने इस पहल को देश के ऊर्जा भविष्य को साफ, सुरक्षित और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक शानदार प्रयास बताया।दिल्ली ग्रामोदय अभियान (डीजीए) के माध्यम से दिल्ली के गांव 2026 तक सतत विकास के मॉडल के रूप में उभरने की राह पर हैं। दिसंबर 2023 में एलजी वीके सक्सेना की ओर से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य शहरीकृत गांवों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का निर्माण और विकास करना है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 15 May 2025 at 14:49 IST