अपडेटेड 22 November 2025 at 13:33 IST
दिल्ली-NCR में लागू होगा वर्क फ्रॉम होम? प्रदूषण से बिगड़े हालातों के चलते सख्त हुई पाबंदियां, CAQM ने WFH की दी सलाह
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली की हवा में जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। प्रदूषण से हालात काफी बिगड़े हुए हैं। इस बीच राजधानी में ग्रैप 3 के तहत लागू पाबंदियों और सख्त होने जा रही हैं। इस दौरान कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कराने की भी सलाह दी जा रही है।
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में एयर क्ववालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 400 पार बना हुआ है। दिल्ली के साथ एनसीआर के दूसरे इलाकों की हवा में जहर घुला हुआ है, जिसमें लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली-NCR में पाबंदियां और सख्त कर दी हैं। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कराने की भी सलाह दी है।
दिल्ली-NCR धुएं और धुंध की मोटी चादर में लिपटी हुई है। दिल्ली का औसत AQI 400 के पार पहुंचा गया है। वहीं कई जगहों पर तो ये 500 के भी आंकड़े को पार कर गया।
WFH की दी गई है सलाह
प्रदूषण से बिगड़े हालातों को देखते हुए दिल्ली के साथ नोएडा, गुरुग्राम में ग्रैप की पाबंदियों को और सख्त कर दिया गया है। CAQM ने GRAP IV के तहत लगने वाली कुछ पाबंदियों ग्रैप स्टेज 3 के तहत लगाने का आदेश दिया। CAQM ने कहा है कि NCR राज्य सरकारें/GNCTD सरकारी, म्युनिसिपल और प्राइवेट ऑफिस को 50% कर्मचारियों के साथ काम करने और बाकी को घर से काम करने की इजाजत देने पर फैसला लें। इसके अलावा केंद्र सरकार के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम पर फैसला लेने को कहा है।
दिल्ली समेत पूरे NCR के हालात खराब
दिल्ली की हवा लगातार 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। कई जगहों पर हालात बद से बदतर हैं। सबसे खराब स्थिति आनंद विहार (422), वजीरपुर (427), विवेक विहार (423), बवाना (419) और जहांगीरपुरी (417) जैसे इलाकों की है। इसके अलावा नोएडा-गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता खराब है।
बता दें कि शुक्रवार, 21 नवंबर को दिल्ली में औसत AQI 364 दर्ज किया गया। एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 422 दर्ज किया गया, जोकि गंभीर श्रेणी है। नोएडा में AQI 394, ग्रेटर नोएडा में 353 और गुरुग्राम में 287 दर्ज हुआ।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 13:33 IST