अपडेटेड 26 March 2025 at 16:20 IST
'दिल्ली को सुंदर बनाना है तो...', मेट्रो के पिलर्स पर लगे पोस्टर खुद हटाने लगीं CM रेखा गुप्ता, बोलीं- माफी मांगती हूं अगर...
CM रेखा गुप्ता मेट्रो के पिलर का निरीक्षण करती नजर आईं। इस दौरान वो वहां लगे पोस्टर्स फाड़ने लगी और कहा कि किसी को सरकारी प्रॉपर्टी को...
Delhi CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता दिल्ली की कमान संभालने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो कभी लोगों से मुलाकात कर रही हैं, तो कभी खुद सड़कों पर उतरकर कार्यों का जायजा लेती नजर आती हैं। अब दिल्ली की मुख्यमंत्री का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खुद मेट्रो के पिलर पर लगे पोस्टर को हटाती दिख रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है।
दिल्ली में बनी BJP की सरकार का मंगलवार (25 मार्च) को अपना बजट आया था, जिसमें बड़ी सौगात देते हुए मेट्रो के बजट को 6 गुना कर दिया। इसके बाद अब आज (26 मार्च) को CM रेखा गुप्ता मेट्रो के पिलर्स का निरीक्षण करती नजर आईं।
CM रेखा गुप्ता ने किया मेट्रो पिलर्स का निरीक्षण
मेट्रो के खंभों का निरीक्षण करते हुए CM रेखा गुप्ता को वहां लगे पोस्टर हटाते देखा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी प्रॉपर्टी को खराब करने का, डैमेज करने का किसी को अधिकार नहीं है। अगर सुंदर दिल्ली चाहिए, स्वच्छ दिल्ली चाहिए तो सबको सहयोग करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति में मैं निवेदन करती हूं कि सरकारी प्रॉपर्टी को गंदा न करें। मेट्रो के पिलर ये हमारी दिल्ली की खूबसूरती है। यहां पर होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लगाने हैं। कभी मुझसे भी जिंदगी में लगे हों तो मैं इसके लिए दिल्ली की जनता से क्षमा मांगती हूं, लेकिन इसके बाद से हम लोग यह तय करें कि दिल्ली को खूबसूरत करना है, दिल्ली को बेहतर करना है।
जब बीच रास्ते में रोकना पड़ा CM रेखा गुप्ता का काफिला
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता जब विधानसभा जा रही थीं, तब बीच रास्ते में आवारा पशुओं की वजह से अपना काफिला रोकना पड़ा। शालीमार बाग के हैदरपुर फ्लाईओवर पर जैसे ही उनका काफिला पहुंचा तो वहां सामने अचानक कई गाय आ गईं। समय रहते ब्रेक लगने की वजह से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। इस बीच CM का काफिला करीब 15 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुका रहा। रेखा गुप्ता ने इस दौरान गाड़ी से उतरकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवारा पशुओं के लिए उचित आश्रय की व्यवस्था की जाए, जिससे वह सड़कों पर न घूमें और यातायात में बाधा न हो।
दिल्ली का 1 लाख करोड़ का बजट
बता दें कि दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए। दिल्ली विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए CM रेखा गुप्ता ने कहा कि बजट में पूंजीगत व्यय दोगुना होकर 28,000 करोड़ रुपये किए गए हैं। बजट में ‘पीएम जन आरोग्य योजना’ के लिए 2,144 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है। वहीं, झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा गया है। दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए 50,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार में वक्फ बिल पर सियासी तूफान, मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन में तेजस्वी-लालू हुए शामिल, कर दिया बड़ा ऐलान
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 16:20 IST