अपडेटेड 26 March 2025 at 15:07 IST
बिहार में वक्फ बिल पर सियासी तूफान, मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन में तेजस्वी-लालू हुए शामिल, कर दिया बड़ा ऐलान
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव AIMPLB के वक्फ संशोधन विधेयक के के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
- भारत
- 3 min read

केंद्र सरकार द्वारा संसद में वक्फ विधेयक पेश किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। राजधानी पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठन एक जुट हुए। पटना के गर्दनीबाग में बिल के खिलाफ इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) सहित आठ से अधिक संगठनों ने धरना दिया। इस प्रदर्शन को कई राजनीतिक दलों का भी साथ मिला। मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन में RJD सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव भी शामिल हुए।
केंद्र सरकार के लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम संगठन काफी आक्रोशित हैं। बिहार में भी वक्फ संशोधन बिल का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ने जा रहा है। बता दें इस बिल को लेकर जेपीसी का गठबंधन किया गया था जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है और रिपोर्ट भी जमा कर दी गई है। इधर संसद में वक्फ विधेयक पेश होते ही मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मुस्लिम संगठन जेपीसी को पूरी तरह से मुस्लिम के विरोध बता रहे हैं और बिल के विरोध में एकजुट हो गए हैं।
इन दलों ने दिया AIMPLB को अपना समर्थन
राजधानी पटना में वक्फ बिल के विरोध में इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन दिया। धरना में बड़ी संख्या में मुस्लिम नेता पहुंचे हैं। आठ से अधिक संगठनों ने इस धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड(AIMPLB) के वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। जन सुराज नेता प्रशांत किशोर भी वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ AIMPLB के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
वक्फ पर तेजस्वी का बड़ा ऐलान
वक्फ संशोधन विधेयक पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारी पार्टी RJD, हमारे नेता लालू प्रसाद यादव यहां आपका साथ देने, हम सब आपके हाथ मजबूत करने आए हैं। किसी भी कीमत पर, चाहे सत्ता रहे या न रहे, हमने सदन, विधानसभा व विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक, अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया है। आज हमने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा की मांग की लेकिन सदन स्थगित कर दिया गया। हम आपको बताना चाहते हैं कि हम इसमें आपके साथ खड़े हैं हमारी कोशिश है कि यह बिल किसी भी कीमत पर पास न हो।
Advertisement
बिहार में वक्फ बिल पर सियासी तूफान
इधर बिहार विधानसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक का मुद्दा गूंजा। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही RJD विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। बता दें कि इस बिल को लेकर मुस्लिमों में सीएम नीतीश के प्रति नाराजगी है। इसकी झलक नीतीश की इफ्तार पार्टी में भी देखने को मिली थी। इस पार्टी में कई बड़े मुस्लिम नेताओं ने दूरी बनाई थी। वहीं, लालू यादव की इफ्तार पार्टी से कांग्रेस के कई नेताओं ने दूरी बनाई थी। अब बिहार में वक्फ बिल पर सियासी तूफान शुरू हो गया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 15:07 IST