अपडेटेड 24 July 2024 at 16:15 IST

एक IAS एस्पिरेंट की डेथ से सहमी दिल्ली... मेंस की कर रहा था तैयारी, करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

स्वाति मालीवाल ने UPSC छात्र की मौत को सरकारी सिस्टम की नाकामी बताया है। उन्होंने कहा कि ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है।

Follow :  
×

Share


एक IAS एस्पिरेंट की मौत से सहमी दिल्ली | Image: X

UPSC aspirant dies: दिल्ली में हल्की सी बारिश होते ही सड़कों पर पानी-पानी हो जाता है। सरकारी सिस्टम की नाकामी से अब लोगों की जान जाने लगी है। मध्य दिल्ली के पटेल नगर में भारी बारिश के बाद कथित रूप से करंट लगने से सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी कर रहे एक 26 साल के युवक की मौत हो गई। ये हादसा पटेल नगर इलाके में सोमवार की दोपहर को हुआ।

पढ़ने-लिखने में होनहार नीलेश राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला था। 26 साल के नीलेश का UPSC प्रीलिम्स क्लियर हो चुका था। नीलेश पटेल नगर इलाके में रहकर ही मेंस की तैयारी कर रहा था। दोस्तों के मुताबिक सोमवार दोपहर नीलेश राजेंद्र नगर इलाके की एक लाइब्रेरी से वापस आ रहा था। इसे दौरान अपनी पीजी के पास सड़क पर रुके पानी और लोहे के गेट में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 285 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

‘दुर्घटना नहीं हत्या’

AAP सासंद स्वाति मालीवाल ने इस मामले को सरकारी सिस्टम की नाकामी बताया है। उन्होंने X पर लिखा- दिल्ली के पटेल नगर में एक UPSC छात्र की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई। ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है। क्या आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है? स्वाति मालीवाल इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्द्धन ने कहा, 'सोमवार को 2 बजकर 43 मिनट पर रणजीत नगर थाने में सूचना आई कि पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक एक व्यक्ति बिजली का करंट लगने से लोहे के गेट से चिपक गया।' उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने पाया कि लोहे के गेट में बिजली का करंट आ जाने से यह व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया और सड़क पर पानी भी भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में रणजीत नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: Pooja Khedkar: फोन बंद, ना ही पहुंचीं ट्रेनिंग सेंटर...कहां लापता हैं IAS पूजा खेडकर? ढूंढ रही पुलिस

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 24 July 2024 at 15:42 IST