अपडेटेड 27 October 2025 at 20:44 IST

प्‍यार, लिव इन रिलेशन और प्राइवेट पल का वो वीडियो... फुल प्‍लानिंग से गर्लफ्रेंड ने किया UPSC छात्र का कत्ल; लाश पर इसलिए डाले घी और शराब

पति की हत्या करके नीले ड्रम में भर देने वाली मुस्कान या पति को हनीमून पर ले जाकर जान लेने की आरोपी सोनम रघुवंशी की क्रूरता और कातिल दिमाग की साजिश तो आपने सुनी ही है।

Follow :  
×

Share


प्‍यार, लिव इन रिलेशन और प्राइवेट पल का वो वीडियो...फुल प्‍लानिंग से गर्लफ्रेंड ने किया UPSC छात्र का कत्ल; लाश पर इसलिए डाले घी और शराब | Image: Instagram

पति की हत्या करके नीले ड्रम में भर देने वाली मुस्कान या पति को हनीमून पर ले जाकर जान लेने की आरोपी सोनम रघुवंशी की क्रूरता और कातिल दिमाग की साजिश तो आपने सुनी ही है। अब दिल्ली की अमृता ने लिव इन पार्टनर की हत्या में जो दिमाग लगाया वह और भी ज्यादा चौंकाने वाली है। यहां के गांधीनगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे 32 वर्षीय रामकेश मीणा की हत्या उसकी ही लिव-इन पार्टनर ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। आइए आपको विस्‍तार से बताते हैं।

इस जघन्य हत्याकांड में चार किरदार हैं अमृता चौहान, रामकेश मीणा, सुमित कश्यप और संदीप कुमार। इन चारों के बीच के संबंधों ने इस पूरे हत्याकांड को एक फिल्मी मोड़ दे दिया। रामकेश मीणा यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और पिछले कुछ महीनों से अमृता चौहान के साथ गांधी विहार में किराए के मकान में रह रहा था। अमृता बीएससी फॉरेंसिक साइंस की छात्रा थी। 

दोनों के बीच पहले सब कुछ ठीक था, लेकिन समय के साथ रिश्ते में दरार आ गई। अमृता ने रामकेश से नाता तोड़कर अपने ही जिले मुरादाबाद के रहने वाले संदीप कुमार के साथ रहना शुरू कर दिया। मगर यह रिश्ता यहीं खत्म नहीं हुआ। अमृता को डर था कि रामकेश के पास उसके कुछ निजी वीडियो हैं जिनसे वह उसे ब्लैकमेल कर सकता है। यहीं से उसने रामकेश को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने अपने नए बॉयफ्रेंड संदीप से मदद मांगी, और संदीप ने अपने दोस्त सुमित कश्यप जो एलपीजी डीलर है को इसमें शामिल किया।

गला घोंटकर की हत्या फिर लाश पर लगाया तेल-घी और छिड़का शराब

बीते 6 अक्टूबर की रात तीनों ने मिलकर पूरी योजना को अंजाम दिया। अमृता और सुमित, दोनों दिल्ली पहुंचे और रात के अंधेरे में गांधी विहार स्थित उस मकान में घुसे जहां रामकेश रहता था। जैसे ही उन्होंने अंदर प्रवेश किया, रामकेश को काबू में कर उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद सुमित ने अपनी तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल किया। उसने गैस सिलेंडर खोला और कमरे में ज्वलनशील पदार्थ घी, शराब और अन्य चीजें चारों ओर फैला दीं ताकि कुछ समय बाद सिलेंडर फटकर आग लग जाए और यह हत्या एक हादसे की तरह लगे। इतना ही नहीं, रामकेश के शव पर भी घी मला गया ताकि वो पूरी तरह जल जाए। 

अमृता और सुमित दोनों ने दरवाजे को इस प्रकार बंद किया कि लगे जैसे कमरा अंदर से लॉक है और फिर वहां से निकल गए। कुछ ही देर में सिलेंडर फटा और कमरा आग की लपटों में बदल गया। पुलिस को शुरू में यह मामला एक हादसा लगा, लेकिन जब गांधी विहार इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो सच्चाई सामने आने लगी। कैमरे में दो नकाबपोश व्यक्ति मकान में प्रवेश करते और कुछ देर बाद निकलते नजर आए। उसी समय मकान में जोरदार धमाका हुआ।

मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लोकेशन ट्रैकिंग ने खोल दिया राज

दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने जांच में पाया कि आग जानबूझकर लगाई गई थी। मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लोकेशन ट्रैकिंग से पुलिस ने अमृता, संदीप और सुमित तक पहुंच बनाई। पूछताछ में अमृता ने आखिरकार जुर्म कबूल कर लिया। दिल्ली पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और आधुनिक तकनीकी उपकरणों का सहारा लिया। डिजिटल साक्ष्यों, डीएनए सैंपल्स और कॉल रिकॉर्ड एनालिसिस के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें- 'जान भी जा सकती थी...', कैच के दौरान श्रेयस अय्यर को पसली में लगी चोट और फिर हो गई इंटरनल ब्लीडिंग; ICU में एडमिट, BCCI का ताजा अपडेट

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 October 2025 at 20:44 IST