अपडेटेड 27 October 2025 at 17:24 IST
'जान भी जा सकती थी...', कैच के दौरान श्रेयस अय्यर को पसली में लगी चोट और फिर हो गई इंटरनल ब्लीडिंग; ICU में एडमिट, BCCI का ताजा अपडेट
भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के उप कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। वो आईसीयू (ICU) में हैं। दरअसल अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी।
- खेल समाचार
- 3 min read

भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के उप कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। वो आईसीयू (ICU) में हैं। दरअसल अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी। मैच में अय्यर एलेक्स कैरी का कैच (Shreyas Iyer Catch) पकड़ने के लिए पीछे की ओर दौड़ लगाई थी। कैच तो उन्होंने पकड़ लिया लेकिन इस दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लग गई। ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद जब दर्द बर्दाश्त से बाहर हुआ तो उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अय्यर को आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हुई है और इसलिए उन्हें ICU में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक श्रेयस को समय हते अस्पताल लाया गया वर्ना यह जानलेवा भी हो सकता था। सूत्रों के मुताबिक श्रेयस अभी लगभग 7 दिन अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।
BCCI ने दिया हेल्थ अपडेट
बीसीसीआई ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा श्रेयस अय्यर की बाईं पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कैन से पता चला है कि उनकी Spleen ( इसे तिल्ली भी कहते हैं। ये पेट के ऊपरी बाएं हिस्से में बाईं पसलियों के ठीक नीचे स्थित एक महत्वपूर्ण अंग होता है) में चोट लगी है।
उनकी हालत स्थिर है और वे स्वस्थ हो रहे हैं। बोर्ड ने यह भी बताया कि भारतीय मेडिकल टीम सिडनी और भारत दोनों जगहों के विशेषज्ञों के साथ लगातार संपर्क में है ताकि अय्यर की स्थिति पर नजर रखी जा सके। टीम के डॉक्टर उनके साथ सिडनी में ही रहकर उनकी रोज की इंप्रूवमेंट को मॉनिटर कर रहे हैं। वहीं BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने श्रेयस अय्यर के जल्द ठीक होने की कामना की है।
Advertisement
34वें ओवर में चोटिल हुए थे श्रेयस अय्यर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच जो कि सिडनी में खेला गया था, उस मैच में श्रेयस अय्यर इंजर्ड हो गए थे। कंगारू टीम ने 33.3 ओवर के खेल तक 3 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिए थे। इस बीच हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर इनसाइट आउट शॉट खेलने की कोशिश में एलेक्स कैरी ने गेंद को मिस टाइम कर दिया।
उस दौरान श्रेयस (Shreyas Iyer Catch) बैकवर्ड प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने चीते जैसी फुर्ती दिखाई और पीछे की ओर दौड़ लगाकर शानदार कैच लपका। हालांकि, इस दौरान वह कंट्रोल में नजर नहीं आए और उनका बैलेंस डिसबैलेंस हुआ। वे गेंद पकड़ने के बाद दो-तीन पलटी खा गए और इस दौरान उनकी बाईं पसलियों में चोट आ गई।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 October 2025 at 17:24 IST