अपडेटेड 29 January 2025 at 12:42 IST
पुलिस निगरानी में ताहिर हुसैन ने मुस्तफाबाद से शुरू किया प्रचार, AIMIM उम्मीदवार बनकर लड़ रहे चुनाव
Tahir Hussain: आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद और 2020 दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने बुधवार को मुस्तफाबाद में पुलिस की निगरानी में चुनाव प्रचार शुरू
Tahir Hussain: आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद और 2020 दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने बुधवार को मुस्तफाबाद में पुलिस की निगरानी में चुनाव प्रचार शुरू किया। यह प्रचार अभियान उच्चतम न्यायालय द्वारा छह दिन की कस्टडी पैरोल दिए जाने के एक दिन बाद शुरू हुआ।
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने ताहिर को चुनावी मैदान में उतारा है। ताहिर सुबह छह बजे तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आये और मुस्तफाबाद के 25-फुटा रोड स्थित अपने चुनाव कार्यालय पहुंचे।
कार्यालय में ताहिर ने समर्थकों से मुलाकात की औऱ स्थानीय निवासियों का अभिवादन किया। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता ताहिर के साथ सशस्त्र पुलिसकर्मी भी तैनात थे। शीर्ष न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, ताहिर को करावल नगर स्थित अपने घर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। करावल नगर वर्ष 2020 के दंगों के कथित स्थलों में से एक है। इसके अलावा, ताहिर को अपने ऊपर चल रहे मामलों को लेकर कोई सार्वजनिक बयान देने से भी मना किया गया है।
न्यायालय ने मंगलवार को ताहिर हुसैन को 29 जनवरी से 3 फरवरी तक कस्टडी पैरोल दी थी। ताहिर को पुलिस की निगरानी में रोजाना 12 घंटे (सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक) चुनाव प्रचार करने की अनुमति मिली है। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, संजय करोल और संदीप मेहता की अध्यक्षता वाली पूर्ण पीठ ने यह शर्त रखी कि हुसैन को हर दिन 2.47 लाख रुपये जमा करने होंगे, ताकि उनकी सुरक्षा और पुलिस एस्कॉर्ट का खर्च निकाला जा सके।
मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,88,902 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1,55,706 पुरुष मतदाता, 1,33,193 महिला मतदाता और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इस विधानसभा सीट पर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने प्रभावशाली उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। भाजपा ने करावल नगर के मौजूदा विधायक मोहान सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने आदिल अहमद खान को टिकट दिया है, जो अन्ना हजारे आंदोलन के समय से पार्टी से जुड़े हैं। कांग्रेस ने पूर्व विधायक हसन मेहदी के बेटे अली मेहदी को उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 'हम फंस गए और भीड़ बेकाबू हो गई, हर तरफ धक्का-मुक्की...' महाकुंभ में भगदड़ की कहानी चश्मदीद की जुबानी
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 12:42 IST