अपडेटेड 6 October 2025 at 22:37 IST

पीरियड्स में भी बनाता था दबाव, चैतन्यानंद ने कर दी थीं सारी हदें पार... छात्राओं को ऐसे भेजा जाता था फाइव स्टार होटल, Republic को मिला ऑडियो

Chaitanyananda Saraswati News: बता दें कि बीते दिनों स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया था। वह दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च का संचालक था, जहां आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को छात्रवृत्ति के नाम पर एडमिशन दिया जाता था।

Follow :  
×

Share


Chaitanyananda Saraswati News: यौन शोषण के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ एक के बाद एक कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासा स्वामी चैतन्यानंद के द्वारा लड़कियों को फाइव स्टार होटलों में जबरदस्ती बुलाने का है।

जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, यौन शोषण के गंभीर आरोपों का मुख्य आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती अपने संस्थान के छात्राओं को होटलों में मिलने के लिए बुलाया करता था। वह, लड़कियों के साथ मीटिंग करने और डिनर के बहाने बुलाता था और फिर रात में अपने साथ होटल में ही रुकने के लिए जोर जबरदस्ती करता था। यह खुलासे कॉल रिकॉर्डिंग से हुए हैं। Republic को इसका ऑडियो मिला है।

रात होटल में ही गुजारनी होगी - डीन

मिली जानकारी के अनुसार, बाबा चैतन्यानंद लड़कियों को फाइव स्टार होटल में बुलाता था। वह अलग-अलग जगहों पर फाइव स्टार होटल में रुकता था। पहली बार पीड़ित लड़कियों की बाबा की डीन से बातचीत सामने आई है। इससे कई बड़े खुलासे हुए हैं।

इस ऑडियो में आप सुन सकते हैं कि चैतन्यानंद के संस्थान Sri Sharada Institute of Indian Management की महिला ब्रिगेड की कमांडर पीड़ित लड़कियों को एक फाइव स्टार होटल में जाने के लिए कह रही है। वह लड़कियों से कह रही है कि बाबा ने उनके लिए एक शानदार रूम बुक कराया हुआ है। लड़कियों को स्वामी जी के साथ वही डिनर करना होगा। इसके बाद रात होटल में ही गुजारनी होगी। वह छात्राओं को यह भी कहती है कि लड़कियां अपने कपड़े साथ लेकर आओ।


पीरियड्स में भी बनाता था दबाव

इस ऑडियो में यह भी सामने आया है कि लड़कियां होटल में जाने से मना कर देती हैं। छात्राएं कहती हैं कि उनके पीरियड चल रहे हैं। इस पर डीन कहती है तुम लोग बहाने बाजी कर रही हो। तुम्हारे नंबर कम आए हैं और तुम्हें लगता है कि बाबा तुमको डांटेंगे। अगर तुम आने से मना करोगी तो तुम्हारे कमरे की बुकिंग कैंसिल कर दी जाएगी और तुम्हें अपने खर्चे पर वहां रुकना होगा।

यहां हम तीन ऑडियो में हुई कुछ बातचीत को यहां बता रहे हैं...


Audio 1

"हैलो

हां, बोलो।

गुड आफ्टरनून, मैम। आपने कॉल किया था।

मैम - मैं ये कह रही थी कि मुझे एक तो अत्री सर का नंबर भेज दो।

और दूसरा, कल यहां से आने के बाद , कल 23 तारीख को  जब तुम दोनों अपने ऑफिस से निकलो, तो मैं एक होटल का नाम दूंगी। तुम्हें सीधे उसी होटल में जाना है। वहां स्वामीजी आए हुए हैं। तुम्हें वहां उनसे मिलना है और उनके साथ डिनर करना है। उन्होंने तुम्हारे लिए होटल में रूम बुक किया हुआ है। कल रात तुम दोनों वहीं रुकोगी और परसों 24 तारीख को वहीं से ऑफिस जाओगी।"


Audio 2

"हैलो।

हां, हां

जी, मैम

ये बहाना है तुम लोगों का ना, फालतू का

नहीं मैम, ये कोई बहाना नहीं है। सच में पीरियड्स आए हैं। अब हम कैसे बताएं?

ये सब फालतू का बहाना है। तुम सिर्फ मीटिंग से बचना चाह रहे हो कि वहां डिडक्शन होगी, मार्क्स कटेंगे, स्वामीजी डांटेंगे या कुछ बोलेंगे तो उनसे मिलने से बचने के लिए ये बहाना बना लिया है। अब तुम लोग अपना खुद का रहने का इंतजाम कर लो। वहां का हमारा दिया हुआ ऐकमोडेशन हम खत्म कर रहे हैं।

मैम, सच में, सच में पीरियड्स आए हैं। हम आपसे झूठ क्यों बोलेंगे, मैम? मैं तो सच कह रही हूं। अब क्या करूं, मैम? मैं तो पैड की फोटो खींच के भेज दूंगी। इससे ज्यादा तो मैं कुछ साबित नहीं कर सकती।

ठीक है, ठीक है।"

Audio 3

"हैलो

हैलो, मैम, मैंने नंबर मैसेज कर दिया है

मैम, मुझे ये भी कहना था कि  मतलब मेरे और XYZ, दोनों के ही पीरियड्स चल रहे हैं।

दोनों के?

उसका पांचवां दिन है, मेरे को कल ही शुरू हुए हैं।

दोनों के साथ में? मैं भावना मैम से बात करके बताती हूं।"

आगरा से गिरफ्तार हुआ था चैतन्यानंद

बता दें कि बीते दिनों स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया था। वह दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च का संचालक था, जहां आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को छात्रवृत्ति के नाम पर एडमिशन दिया जाता था।

पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था, शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था और इनकार करने पर डिग्री रोकने या फेल करने की धमकी देता था। अब इस मामले में पुलिस चैतन्यानंद को रिमांड पर लेकर आगे की जांच कर रही है।

 

ये भी पढ़ें - SRISIIM परिसर में मिला सेक्स टॉय और अश्लील सीडी, भौकाल दिखाने के लिए चैतन्‍यानंद ने रखे थे PM मोदी और ओबामा के साथ फर्जी फोटो

 

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 22:29 IST