अपडेटेड 29 July 2024 at 16:41 IST

Delhi: सोचा होगा IAS बनकर आएगी बेटी... घर पहुंचा श्रेया का शव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Delhi: सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ी श्रेया यादव का शव उसके पैतृक गांव लाया गया है। श्रेया की मौत से परिवार वालों में मातम पसरा हुआ है।

Follow :  
×

Share


Delhi Rau's IAS Coaching Centre: 25 साल की श्रेया यादव IAS बनने का सपना लेकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने यूपी से दिल्ली आई थी। पूरे गांव का मान-सम्मान बढ़ाने की ख्‍वाहिश में वो राजधानी पहुंची। लेकिन दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में उसके सपने डूब गए और श्रेया सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ गई।

सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ी श्रेया यादव का शव उसके पैतृक गांव लाया गया है। श्रेया की मौत से परिवार वालों में मातम पसरा हुआ है। बेटी को खोने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव की बेटी की याद में घरवालों के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों का भी दिल सहम गया है, सभी की आंखें नम हैं।

श्रेया के रिश्तेदार का आरोप

इससे पहले श्रेया यादव के परिवार का बयान सामने आया था। श्रेया के रिश्तेदार ने आरोप लगाया था कि उन्हें ना तो प्रशासन ने मामले की जानकारी दी और ना ही कोचिंग सेंटर की ओर से कुछ बताया गया। इतना ही नहीं, उन्हें तो पहचान के लिए श्रेया का चेहरा तक नहीं देखने दिया। सिर्फ एक कागज पर श्रेया का नाम लिखा हुआ दिखा दिया। परिजनों के मुताबिक, श्रेया को यूपीएससी तैयारी करने का मन था। ऐसे में घरवालों ने भी उसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया। वह बीते अप्रैल में दिल्‍ली में थी। जून महीने में उसने राव आईएएस एकेडमी में एडमिशन लिया था।

डूबने से 3 छात्रों की मौत

बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। बेसमेंट में पानी भरने से बाकी छात्र जैसे-तैसे खुद को बचा पाए। लेकिन यूपी की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डाल्विन इस हादसे का शिकार हो गए। अब इस दर्दनाक हादसे के बाद जांच चल रही है। एक्शन में आई एमसीडी ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: राजेंद्र नगर के छात्र नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने MCD कमिश्नर से की मुलाकात, निगम पार्षद भी रहे मौजूद


 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 07:30 IST