अपडेटेड 12 November 2025 at 13:46 IST
कान के पर्दे से लेकर आंतें तक फटी, हड्डियां टूटी... दिल्ली ब्लास्ट में मरने वालों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रूह कंपा देने वाले खुलासे
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अब हमले में मरने वालों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें जो डिटेल्स सामने आई उससे पता चलता है कि यह धमाका कितना भीषण था।
Delhi Red Fort Blast: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट से पूरा देश सन्न रह गया। हमले में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग हुए। लाल किले के पास हुआ यह धमाका कितना भीषण था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई लोगों के हमले में चिथड़े उड़े गए। घटना में मरने वाले लोगों की अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। इसमें जो डिटेल्स निकलकर सामने आई वो रूंह कंपा देने वाली हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें फट गईं। कुछ लोगों की मौतें विस्फोट में लगी गंभीर चोटों और अत्यधिक खूब बहने की वजह से हुई है।
इन वजहों से हुई लोगों की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम में कई शवों की हड्डियां टूटने और सिर पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं, कुछ शवों में फेफड़ों, कान और पेट के अंदर नुकसान के संकेत मिले हैं। धमाके से कई लोगों के कान के पर्दे फट गए। इतना ही नहीं कुछ शवों के फेफड़े और आंतें भी फट गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि कई लोगों की मौत के पीछे की वजह धमाके की वजह से लगी गहरी चोट और अत्यधिक खून का बहाना रही। इस दौरान क्रॉस इंजरी पैटर्न भी देखा गया। धमाके के झटके से लोग दीवार या जमीन से टकरा गए। अधिकतर शवों में चोटें ऊपरी शरीर, सिर या छाती पर लगी थी।
जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम में शवों और कपड़ों पर स्प्लिंटर के ट्रेस नहीं मिले, लेकिन और ऐसे संकेत मिल हैं कि धमाके में संभवत कोई संशोधित विस्फोटक पदार्थ इस्तेमाल हुआ हो। विस्फोटक में कौन से केमिकल का इस्तेमाल हुआ, इसका पता लगाने के लिए फॉरेंसिक जां की जा रही है।
8 लोगों के शवों की हुई पहचान
बता दें कि 12 शवों में से 8 शवों की शिनाख्त करके परिजनों को सौंपा जा चुका है। इन 8 मृतकों के नाम-
1. 35 वर्षीय अमर कटारिया
2. 34 वर्षीय अशोक कुमार
3. 35 वर्षीय मोहसिन मलिक
4. 35 वर्षीय दिनेश कुमार मिश्रा
5. 52 वर्षीय लोकेश कुमार अग्रवाल
6. 23 वर्षीय पंकज सैनी
7. 19 वर्षीय मोहम्मद नौमान
8. 35 वर्षीय मोहम्मद जुम्मन
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 13:46 IST