अपडेटेड 20 April 2025 at 14:33 IST
Delhi: जिकरा ने लड़कियों को जिस्मफरोशी में धकेला, छोडि़एगा नहीं; एनकाउंटर चाहिए...रो-रोकर न्याय मांग रही मृतक कुणाल की बहन
दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल मर्डर केस में गिरफ्तार लेडी डॉन जिकरा को पुलिस ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल मर्डर केस में गिरफ्तार लेडी डॉन जिकरा को पुलिस ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसके साथ ही कुणाल के दोनों हत्यारे भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। जिकरा ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि वह नाबालिग लड़कों की गैंग तैयार कर रही है। फिलहाल जिकरा की गैंग में 8 से 10 लड़के हैं। अब मृतक कुणाल की बहन ने जिकरा की सच्चाई बताते हुए एनकाउंटर की मांग की है। कुणाल की बहन ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में कहा कि कुणाल की साहिल से कोई बात नहीं थी। उसने कहा कि जिकरा को छोड़ दिया तो बहुत गलत हो जाएगा।
जिकरा ने कई लोगों के ब्लड और चाकू मारा है। उसने कई लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला है। वो हथियार रखती है और सप्लाई करती है। वो ड्रग्स सप्लाई करती है। हमें जिकरा सहित सभी आरोपियों का एनकाउंटर चाहिए। उसने बताया कि गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के साथ उसने कई काले काम किए हैं। आपको बता दें कि न्यू सीलमपुर में गुरुवार शाम साढ़े 7 बजे कुणाल की उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर हत्या कर दी गई थी। कुणाल पर उस समय हमला किया गया था जब वह अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के लिए दूध खरीदने के लिए जा रहा था।
दहशत फैलाने के लिए करती थी नाबालिग लड़कों का इस्तेमाल
पूछताछ मेंयह भी बात सामने आई है कि जिकरा अपने गैंग का इस्तेमाल इलाके में दहशत फैलाने और अपना वर्चस्व कायम करने के लिए करती थी। कुणाल की हत्या में भी इन नाबालिग लड़कों की भूमिका की जांच की जा रही है। जिकरा को हथियारों का बहुत शौक था। वह हमेशा अपने साथ पिस्तौल रखती थी और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो और फोटो डालती थी।
इलाके में वह अपने गैंग के साथ घूमती थी, जिसमें ज्यादातर नाबालिग लड़के थे। पुलिस को पता चला कि कुणाल की हत्या से पहले जिकरा ने अपने नाबालिग लड़कों से उसकी रेकी करवाई थी। उन्हें बताया गया कि कुणाल जीटीबी अस्पताल से निकल रहा है। इसके बाद जिकरा अपने गैंग के साथ निकली और उसके भाई साहिल और दिलशाद ने कुणाल पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 14:33 IST