अपडेटेड 27 February 2025 at 20:15 IST
दिल्ली विधानसभा में कल पेश होगी दूसरी CAG Report, हेल्थ सेक्टर का दिया जाएगा रिपोर्ट कार्ड
दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को सीएम रेखा गुप्ता दूसरी CAG रिपोर्ट पटल पर रखेंगी। जिसमें सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं के आंकड़े होंगे।
Delhi CAG report: दिल्ली विधानसभा में शराब घोटाले पर पेश की गई CAG रिपोर्ट पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि BJP सरकार ने आम आदमी पार्टी को दूसरा झटका देने की तैयारी करदी है। दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार (28 फरवरी) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दूसरी CAG रिपोर्ट पेश करेंगी।
विधानसभा में पेश होने वाली इस दूसरी रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की ऑडिट रिपोर्ट होगी। दूसरी कैग रिपोर्ट में सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं 2024 पर आधारित होगी, रिपोर्ट में दिल्ली के हेल्थ सेक्टर की अनियमितताओं का जिक्र होगा। इससे पहले 25 फरवरी दिल्ली शराब घोटाले पर विधानसभा में पेश की गई CAG रिपोर्ट को पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (पीएसी) के पास भेज दिया गया है।

पहली कैग रिपोर्ट में क्या था?
25 फरवरी को विधानसभा के पटल पर पहली कैग रिपोर्ट पेश की गई थी। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि कैसे नई शराब नीति के जरिए दिल्ली के सरकारी खजाने को 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में आबकारी नीति में दी गई कई अलग-अलग छूट का जिक्र था। जिन्हें नियमों का उल्लंघन मानते हुए भारी नुकसान का ब्योरा दिया गया था।
इसमें आरोप लगाया गया है कि इस नीति के कारण राजस्व में भारी नुकसान हुआ, जिससे सार्वजनिक धन की कीमत पर निजी कंपनियों को लाभ हुआ। रिपोर्ट में कहा गया है कि अलग-अलग अनियमितताओं के कारण 2,002 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान दर्ज किया गया, जिसमें सरेंडर किए गए लाइसेंसों को फिर से टेंडर करने में विफलता, अत्यधिक छूट और लाइसेंस शुल्क में छूट शामिल है।
PAC को भेजी रिपोर्ट
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली शराब नीति पर कैग की रिपोर्ट को जांच के लिए PAC को भेज दिया गया है और समिति द्वारा 3 महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है। PAC रिपोर्ट की गहन समीक्षा करेगी और अपने निष्कर्ष पेश करेगी। PAC भारतीय संसद की एक महत्वपूर्ण स्थायी समिति है, जिसका उद्देश्य सरकारी खजाने और सार्वजनिक धन के उपयोग पर निगरानी रखना है। इसका मुख्य काम यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी धन का खर्च कानूनी तरीके से, सही दिशा में और पारदर्शिता के साथ किया जाए।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 19:46 IST