अपडेटेड 22 January 2025 at 09:33 IST

विधानसभा चुुनाव की तैयारियों के बीच दक्षिणी दिल्ली में कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने नियमित जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


दक्षिणी दिल्ली में कार से 47 लाख जब्त | Image: Republic media network

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने नियमित जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसएसटी ने ये कार्रवाई की है।

अधिकारियों ने बताया कि वाहन को स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने रोका। कार को संगम विहार निवासी वसीम मलिक (24) चला रहा था। उन्होंने बताया कि कार मलिक ने खुद को स्क्रैप डीलर बताया है।

 47 लाख रुपये की नकदी जब्त

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि नकदी के लिए वह आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके कारण अधिकारियों ने राशि जब्त कर ली। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी पैसे के स्रोत की जांच कर रहे हैं और कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: मौसम ने बढ़ाई टेंशन! दिल्ली, UP समेत इन 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 09:33 IST