अपडेटेड 12 July 2024 at 07:08 IST

टूटी मुनक नहर की मरम्मत जारी, जानें बिन बरसात कैसे डूबा दिल्ली का बवाना? कॉलोनी में 3 फीट तक पानी

मुनक नहर के बैराज की मरम्मत की जा रही है, नहर टूटने से बवाना की जेजे कालोनी में तीन फीट तक पानी भर गया था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Follow :  
×

Share


बवाना की जेजे कॉलोनी | Image: ANI

Repair Broken Munak Canal: उत्तरी दिल्ली की मुनक नहर के बैराज की मरम्मत की जा रही है, नहर टूटने से बवाना की जेजे कालोनी में तीन फीट तक पानी भर गया था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बवाना के पास गुरुवार रात मुनक नहर टूट गई जिसके कारण जेजे कालोनी जलमग्न हो गई थी।

कालोनी में तीन फीट तक पानी भर गया था, नहर के टूटने के बाद पानी तेजी से पानी इधर-उधर इकट्ठा हुआ, जिसके बाद अब नहर की मरम्मत का काम किया जा रहा है। बवाना के कई इलाकों में नहर का पानी घुस गया है, स्थानीय निवासियों का कहना है कि नहर के टूटने के बाद पहले चार ब्लॉक में पानी भरा था। इसके बाद देखते ही देखते दूसरे इलाकों में भी पानी भरने लगा।  

जेजे कालोनी में तीन फीट तक पानी

गौरतलब है कि स्थानीय लोगों के अनुसार- रात को देखते ही देखते कई इलाकों में तीन फीट तक पानी भर गया, गुरुवार रात करीब 3 बजे होंगे जब पानी बाहरी इलाके में भरने के बाद घरों में घुसने लगा। नहर टूटने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तो वैसे ही एनडीआरएफ की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि अभी जल्द ही नहर की मरम्मत का काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है।

दिल्ली का बवाना कैसे डूबा  

फिलहाल दिल्ली में बारिश नहीं हो रही लेकिन दिल्ली का बवाना फिर भी डूब गया, दरअसल मुनक नहर का एक हिस्सा टूटा और पानी आसपास के इलाके में फैल गया था, जब तक प्रशासन कुछ कर पाता बवाना पानी में डूब गया। जरा सी बारिश में दिल्ली हर साल तालाब बन जाती है। हर बरसात की यही कहानी है। लेकिन दिल्ली वालों के लिए मुनक नहर का इस तरह टूटना दोहरी चिंता की बात है। मुनक नहर को दिल्ली की वाटर लाइफ भी लाइन माना जाता है, क्योंकि इस नहर का पानी हरियाणा से होते हुए आता है, यह दिल्ली के एक बड़े हिस्से की प्यास बुझाती है।  

यह भी पढ़ें : ज्वाइनिंग से पहले IAS पूजा खेडकर ने कर दी बंगले-कार की मांग, ये भी आरोप

मुनक नहर का बैराज टूटने से ये हालात

जब नगर का एक हिस्सा टूटा को इसका वीडियो भी सामने आया जिसमें देखा गया कि उत्तरी दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी जलमग्न हो गई और पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया। लोग घुटनों तक और इससे भी ज्यादा पानी में आते-जाते नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने CISF के ASI को मारा थप्पड़

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 12 July 2024 at 07:08 IST