अपडेटेड 2 December 2025 at 16:34 IST

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस के आतंकी आमिर की बढ़ी 7 दिन NIA रिमांड, पटियाला हाउस स्पेशल कोर्ट में हुई पेशी

लाल किला ब्लास्ट केस में आतंकी आमिर की रिमांड आज खत्म हो गई थीष ऐसे में NIA ने आमिर को कोर्ट में पेश किया। पटियाला हाउस की स्पेशल कोर्ट ने फिर उसकी 7 दिन के लिए NIR रिमांड में बढ़ा दी है। 10 नवंबर 2025 को दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई थी।

Follow :  
×

Share


आमिर को फिर से 7 दिन की NIA रिमांड | Image: Video Grab

Delhi Blast: दिल्ली लाल किया ब्लास्ट मामला से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है, आतंकी आमिर को NIA (National Investigation Agency) ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। क्योंकि आमिर की रिमांड खत्म हो गई थी, इसलिए उसे कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकी आमिर की रिमांड 7 दिन और बढ़ा दी।

दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार बम ब्लास्ट में NIA को पटियाला हाउस कोर्ट से थोड़ा टाइम और मिल गया है। कोर्ट ने मुख्य आरोपी आमिर रशीद अली की कस्टडी 7 दिनों के लिए और बढ़ा दी। यह फैसला तब आया है जब आमिर की पिछली रिमांड पूरी हुई। NIA ने दलील दी कि उसके बयानों से 'व्हाइट-कॉलर' ISIS मॉड्यूल का नेटवर्क उजागर हो रहा है, इसलिए और पूछताछ जरूरी है।

ब्लास्ट वाली कार का मालिक है आमिर 

आमिर को 16 नवंबर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। NIA के मुताबिक, वह ब्लास्ट वाली Hyundai i20 कार का मालिक है, जिसे उसने खुद खरीदा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आमिर ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी के साथ साजिश रची, कार खरीदी, कश्मीर से लेकर फरीदाबाद तक सहयोगियों के साथ प्लानिंग की।

कोर्ट ने NIA कस्टडी को मंजूरी देते लिए एक हफ्ते की रिमांड बड़ा दी। ताकि और भी रिकवरी हो सके। NIA जांच में सामने आया कि, डॉ. उमर नबी, अल-फलाह यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों पिछले साल से आत्मघाती हमलावरों की भर्ती कर रहा था।

अब तक कौन कौन पकड़ा गया? 

वहीं, काजीगुंड से पकड़े जसीर बिलाल वानी (उर्फ डेनिश) ने बताया कि उमर ने इस्लामिक विचारों से युवाओं को भड़काया। जसीर को 10 दिनों की कस्टडी मिली, जो ड्रोन मॉडिफिकेशन में मदद करता था। NIA ने यूपी, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और एमपी में छापे मारे, इस दौरान 7 आरोपी गिरफ्तार हुए। जिसमें,  आमिर, जसीर, डॉ. मुजम्मिल शकील गनई (पुलवामा), डॉ. आदिल अहमद रदर (अनंतनाग), डॉ. शाहीन सईद (लखनऊ), मुफ्ती इरफान वागे (शोपियन) और सोयब शामिल है। ये ज्यादातर डॉक्टर हैं, जो यूनिवर्सिटी हॉस्टल में मिलते थे। फिलहाल NIA ने इसे ISIS से प्रेरित साजिश माना गै। इसके अलावा 10 डॉक्टरों से पूछताछ चल रही। आगे भी गिरफ्तारियां भी हो सकती है, क्योंकि यह एक आतंकी मॉड्यूल है। जिसे समझने की कोशिश की जा रही है।   

यह भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभू-राज की शादी के बाद एक्स वाइफ का पहला पोस्ट वायरल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 16:14 IST