अपडेटेड 2 June 2025 at 15:18 IST

Delhi-NCR में अगले 2-3 घंटे में भीषण आंधी-तूफान और बारिश, मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले दो से तीन घंटों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है।

Follow :  
×

Share


Delhi-NCR में अगले 2-3 घंटे में भीषण आंधी-तूफान और बारिश, मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी किया अलर्ट | Image: Shutterstock

दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले दो से तीन घंटों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है। अनुमान के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, कुछ इलाकों में यह रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। वहीं बारिश की भी संभावना है। विभाग ने इसे लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिससे सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल जनवरी से अप्रैल तक राजधानी में अपेक्षाकृत अधिक गर्मी रही, लेकिन मई की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया। देश के कई हिस्सों में रोजाना कहीं न कहीं बारिश और आंधी जैसी घटनाएं देखने को मिलीं, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मई में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

जून भी अच्‍छी बारिश की संभावना

जून का आगमन भी ऐसे ही मौसमीय रुझानों के साथ हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। रविवार को पालम क्षेत्र में इस महीने की अब तक की सबसे तेज आंधी चली, जिसकी रफ्तार 96 किलोमीटर प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई। वहीं, प्रगति मैदान में 81 और सफदरजंग में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की गई। पालम में मात्र दो घंटे में तापमान में 14 डिग्री की भारी गिरावट देखी गई।

इस तीव्र हवाओं के कारण हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा। रायपुर से दिल्ली आने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को लैंडिंग से पहले हवा के झोंकों के कारण दूसरी जगह डायवर्ट करना पड़ा। विमान के झटके खाते हुए उड़ते रहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मौसम के बदले तेवर से सुधरी दिल्ली की हवा

दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात यह रही कि इस अस्थिर मौसम के चलते राजधानी की वायु गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के मुताबिक, 2018 के बाद पहली बार मई महीने में दिल्ली की हवा सबसे साफ रही। इस वर्ष मई में औसत एक्यूआई (Air Quality Index) 170 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। तुलना करें तो 2018 में यह 217 था। जनवरी से मई के बीच एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब दिल्ली का एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी (400+) में पहुंचा हो, जबकि 2018, 2019 और 2023 में ऐसे कई दिन देखे गए थे। यह इस बात का संकेत है कि बदलते मौसम ने दिल्ली के पर्यावरण को कुछ हद तक राहत जरूर दी है।

इसे भी पढ़ें- J&K: कठुआ के जंगल में दिखे 3 संदिग्‍ध, सुरक्षाबल अलर्ट; सर्च ऑपरेशन जारी
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 15:18 IST