अपडेटेड 22 November 2025 at 19:06 IST
दिल्ली में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर रहेगा पब्लिक हॉलिडे, लाल किले पर आयोजित होगा भव्य समागम, CM रेखा गुप्ता का ऐलान
Sri Guru Tegh Bahadur Sahib Ji: दिल्ली सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर के 350वीं शहीदी दिवस के पावन अवसर पर पब्लिक हॉलिडे घोषित करने का फैसला किया है।
Public Holiday on Shaheedi Diwas of Sri Guru Tegh Bahadur Sahib Ji: दिल्ली के रेखा गुप्ता सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी दिवस के खास मौके पर पब्लिक हॉलिडे की घोषणा की है। इस सार्वजनिक अवकाश की जानकारी खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करके दी है। दिल्ली सरकार ने 25 नवंबर, 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। इस खास मौके पर दिल्ली के लाल किले में 23, 24 और 25 नवंबर को भव्य समागम का आयोजन भी होने वाला है, जहां हजारों लोग पहुंच सकते हैं।
CM रेखा गुप्ता ने पोस्ट करके दी जानकारी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ' दिल्ली सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी दिवस के पावन अवसर पर 25 नवंबर 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। गुरु साहिब के साहस, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।'
लाल किले में आयोजित होगा भव्य समागम
CM रेखा गुप्ता ने एक अन्य एक्स पोस्ट में लाल किले में आयोजित होने वाले भव्य समागम की भी जानकारी दी है। पोस्ट में उन्होंने लिखा '23, 24 और 25 नवंबर को लाल किले में आयोजित होने वाला यह भव्य समागम, श्री गुरु तेग बहादुर जी के मानवता, सत्य और धर्म की रक्षा हेतु दिए गए सर्वोच्च बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक नमन करने का अवसर है।'
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 18:50 IST