अपडेटेड 21 August 2025 at 20:35 IST
'अब जनसुनवाई केवल मेरे घर पर नहीं, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी', हमले के बाद CM रेखा गुप्ता ने पापा की मिली सीख याद कर लिया बड़ा प्रण
Rekha Gupta: सीएम रेखा ने आगे लिखा, “आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है। कल फिर एक दुर्घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती। मेरे जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण दिल्ली के नाम है। मैं इन सभी अप्रत्याशित प्रहारों के बावजूद दिल्ली का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी।”
Rekha Gupta: बीते बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने हमला कर दिया था। उसने सीएम को थप्पड़ मारने की कोशिश की थी। इस मामले में आरोपित राजेश खिमजी को दिल्ली पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला के बीच उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पापा से मिली सीख को याद किया है।
जी हां, सीएम रेखा गुप्ता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों की एक कार दुर्घटना को याद करते हुए अपने पापा से मिली सीख को याद किया है और कहा है कि आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है। कल फिर एक दुर्घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती। उन्होंने कहा, “अब जनसुनवाई केवल मेरे घर पर ही नहीं, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी। आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार।”
जीवन में दुर्घटनाएं होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं - रेखा गुप्ता के पापा
दिल्ली की मुख्यमंत्री और शालीमार बाग से बीजेपी के टिकट पर पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता ने बुधवार को उनके साथ हुई घटना को लेकर अपने कॉलेज के दिन की एक कार दुर्घटना को याद किया है। इसके साथ ही इस घटना से डरने पर अपने पापा से मिली सीख को भी याद किया है। सीएम रेखा गुप्ता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है, "मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी। एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया। मैं डर गई और मुझे दुबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा। तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएं होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती।"
सीएम रेखा ने आगे लिखा, “आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है। कल फिर एक दुर्घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती। मेरे जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण दिल्ली के नाम है। मैं इन सभी अप्रत्याशित प्रहारों के बावजूद दिल्ली का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी।”
आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार - सीएम रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा ने कहा है, "वैसे भी, महिलाओं में तकलीफों से लड़ने की दोहरी ताकत होती है। उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए अनगिनत परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। मैं भी तैयार हूं! अब जनसुनवाई केवल मेरे घर पर ही नहीं, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी। आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार।"
सीएम गुप्ता ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की कुछ पंक्तियों का भी स्मरण किया है और लिखा है -
“बाधाएं आती हैं आएं,
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पांवों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों से हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा,
कदम मिलाकर चलना होगा”
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 20:35 IST